चंदौली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कौन है जिला बदर कन्हैया यादव, जिनकी बेटी की हत्या के आरोप में फंसी चंदौली पुलिस

Google Oneindia News

चंदौली, 02 मई: जिला बदर और गैंगस्टर में निरुद्ध कन्हैया यादव की तलाश में सैयदराजा थाने की पुलिस ने रविवार (01 मई) को उनके घर दबिश दी। आरोप है कि दबिश के दौरान कन्हैया यादव की दो बेटियों के साथ पुलिस ने मारपीट की थी। मारपीट के बाद कन्हैया यादव की बड़ी बेटी निशा की मौत हो गई। निशा की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी और ट्रक व एंबुलेंस के शीशे तोड़ दिए थे। हालांकि, घटना के बाद आईजी और डीएम मौके पर पहुंचे और सैयदराजा इंस्पेक्टर को निलंबित कर जांच के निर्देश दिए थे। आइए जानते है कौन है जिला बदर कन्हैया यादव, जिसे पकड़ने पहुंची थी सैयदराजा थाने की पुलिस?

Recommended Video

कौन है जिला बदर कन्हैया यादव, जिनकी बेटी की हत्या के आरोप में फंसी चंदौली पुलिस
Chandauli News: Who is jila badar Kanhaiya Yadav

कौन है जिला बदर कन्हैया यादव
कन्हैया यादव, चंदौली जिले के मनराजपुर गांव के रहने वाले है। वह यहा पर बालू का कारोबार करते थे। एसएसपी की मानें तो कन्हैया यादव के ऊपर कई मामले दर्ज है। कन्हैया यादव के खिलाफ जनवरी 2021 में यूपी गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी गई थी। वहीं, डीएम ने बताया कि कन्हैया यादव जिला बदर है और इस समय बनारस में रह रहे है। यहां पर सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि अगर कन्हैया यादव वाराणसी में रह रहे है तो पुलिस उनके घर कैसे पहुंची?

एनबीडब्ल्यू वारंट हुआ था जारी
कन्हैया यादव के खिलाफ कोर्ट से एनबीडब्ल्यू का वारंट जारी हुआ था। एनबीडब्ल्यू वारंट होने के बाद पुलिस कन्हैया यादव के घर के उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची थी। लेकिन यहां पर यह सवाल खड़ा हो रहा है कि जब कन्हैया यादव जिला बदर है औऱ इस समय बनारस में रह रहे है तो पुलिस कन्हैया यादव को गिरफ्तार करने कैसे उनके घर पहुंची?

बेटे और मृतक बेटी निशा पर भी दर्ज है मुकदमे
कन्हैया ही नहीं, बल्कि उनके बेटे विजय यादव, दूसरे बेटे दीपनारायण और दोनों बेटियों गुंजा और निशा यादव के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमे दर्ज है। विजय यादव के खिलाफ गुंडा एक्ट सहित तीन मामले दर्ज हैं। तो वहीं, दीप नारायण यादव के खिलाफ सैयदराजा थाना मे यूपी गुंडा एक्ट सहित कुल 3 मामले दर्ज है। खास बात यह है कि इस मामले में कन्हैया यादव की जिस बेटी गुड़िया उर्फ़ निशा की मौत हुई हैं। उसके खिलाफ भी सैयदराजा थाना मे मुकदमा दर्ज है। वहीं कन्हैया यादव की दूसरी बेटी गुंजा यादव के खिलाफ सन 2020 में मुकदमा अपराध संख्या 204/2020 धारा 147/148/149/ 332/ 353/504/ 506 और 336 सैयदराजा थाने में मामला दर्ज है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने
चंदौली एसपी अंकुर अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कल एक सूचना मिली थी कि मनराजपुर गांव में जिला बदर कन्हैया यादव की बड़ी पुत्री निशा यादव की मृत्यु हो गई है, जिसमें कई वीडियो वायरल हुए थे। मृत्का के परिजनयों ने इस मामले में पुलिसकर्मियों पर कई आरोप भी लगाए थे। एसपी ने बताया कि डॉक्टरों के पैनल से मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट सामने आ गई है। बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गले के पास एक खरोंच है और बाएं जबड़े के नीचे एक छोटी सी चोट है, इसके अतिरिक्त शरीर पर कोई अंदरूनी या बाहरी चोट नहीं आई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण अज्ञात लिखा गया है।

ये भी पढ़ें:- यूपी गैंगस्टर कन्हैया यादव की बेटी छापेमारी के बाद पाई गई मृत, पुलिस अधिकारी पर पीट-पीटकर मारने का आरोपये भी पढ़ें:- यूपी गैंगस्टर कन्हैया यादव की बेटी छापेमारी के बाद पाई गई मृत, पुलिस अधिकारी पर पीट-पीटकर मारने का आरोप

विसरा रखा गया सुरक्षित
एसपी ने बताया कि मृतका का विसरा सुरक्षित रखा गया है। विसरा को जांच के लिए भेजा जाएगा, जो रिपोर्ट आएगी उसके बाद ही मामले में कार्रवाई की जाएगी। मीडिया में रेप की बात कही जा रही थी, इस संबंध में बता दें कि कोई भी अंदरूनी अंग पर चोट नहीं आई है।

Comments
English summary
Chandauli News: Who is jila badar Kanhaiya Yadav
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X