क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Twitter से पराग अग्रवाल की छुट्टी से पहले पत्नी विनीता की एंट्री, एलन मस्क सौंप सकते हैं बड़ी जिम्मेदारी

Twitter से पराग अग्रवाल की छुट्टी से पहले पत्नी एंट्री, एलन मस्क सौंप सकते हैं बड़ी जिम्मेदारी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। टेस्ला किंग एलन मस्क ने हाल ही में 44 करोड़ डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण किया है। एस मेगा डील को लेकर खूब चर्चा हुई। दुनिया के सबसे अमीर अरबपति एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण कर लिया। कंपनी का अधिकार अब एलन मस्क के हाथों में आ गया। ऐसे में अब कंपनी के मैनेजमेंट में भी बदलाव की तैयारी की जा रही है। ट्विटर के मौजूदा सीईओ पराग अग्रवाल की छुट्टी होने की पूरी संभावना है, लेकिन पराग की छुट्टी से पहले एक और ट्विस्ट आ गया है। पराग की छुट्टी से पहले उनकी पत्नी विनिता अग्रवाल की ट्विटर में एंट्री हो गई है।

 पराग की पत्नी की एंट्री

पराग की पत्नी की एंट्री

एलन मस्क के अधिकार में आने के बाद ट्विटर के मौजूदा सीईओ भारतीय मूल के पराग अग्रवाल की सीईओ पद से विदाई हो सकती है। एलन मस्क ट्विटर के मौजूदा कार्यकारी से खुश नहीं है। ऐसे में इस मैनेंजमेंट को बदलने की तैयारी चल रही है। मौजूदा सीईओ पराग अग्रवाल की भी छुट्टी होने की संभावना है। ऐसे में पराग के जाने से पहले ही पराग अग्रवाल की पत्नी विनीता की ट्विटर में एंट्री हो गई है।

 कंपनी में निवेश

कंपनी में निवेश

न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग के मुताबिक एलन मस्क के ट्विटर के अधिग्रहण के बाद कई कंपनियों और निवेशकों ने इस डील की फंडिग की इच्छा जताई है। इन्हीं में से एक कंपनी अमेरिका की वेंचर कैपिटल कंपनी एंडरिस्सेन होरोविट्ज, जिसने एलन मस्क के साथ 7 अरब डॉलर का निवेश का ऐलान किया है। आपको बता दें कि वेंचर कैपिटल कंपनी एंडरिस्सेन होरोविट्ज की जनरल पार्टनर विनिता अग्रवाल हैं, जो ट्विटर के मौजूदा सीईओ पराग अग्रवाल की पत्नी हैं।

 कौन है पराग अग्रवाल की पत्नी

कौन है पराग अग्रवाल की पत्नी

पराग अग्रवाल की पत्नी विनीता अग्रवाल स्टैनफोर्ड स्कूल ऑफ मेडिसिन में फिजीशियन और असिस्टेंट क्लिनिकल प्रोफेसर हैं। वहीं वो फ्लैटिरॉन हेल्थ में प्रोडक्ट मैनेजमेंट में डायरेक्टर हैं। आपको बता दें कि जब से एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा है, तभी से खबरें उठ रही है कि क्या पराग अग्रवाल की छुट्टी होगी। एलन मस्क खउद भी कह चुके हैं उन्हें ट्विटर का मौजूदा बोर्ड और उसके काम का तरीका पसंद नहीं है। ऐसे में पराग की छुट्टी तय मानी जा रही है।

RBI के फैसले के बाद बैंक दे रहे हैं ग्राहकों को झटके पर झटका, अब इन बैंकों ने लोन किया महंगा

Comments
English summary
Twitter CEO Parag Agrawal's Wife Vineeta Agrawal entry in Elon Musk Twitter before his exit, May get big Role
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X