क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस एक खबर से औधें मुंह गिरे गौतम अडानी, 1 झटके में गंवाए 2,61,05,31,00,000 रुपए

Google Oneindia News

नई दिल्ली। Adani Group. पिछले कुछ दिनों से अडानी समूह( Adani Group) के मालिक गौतम अडानी( Gautam Adani) के दिन ठीक नहीं चल रहे हैं। अडानी समूह के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। 6 में से 4 शेयर को लोअर सर्किल पर पहुंच गए है। गौतम अडानी के साथ-साथ अडानी समूह में निवेश करने वाले निवेशकों की भी मुश्किल बढ़ रही है। हालात ऐसे हैं कि निवेशक कंपनी के शेयर बेचकर निकल रहे हैं।

 गौतम अडानी को लगा झटका

गौतम अडानी को लगा झटका

पिछले कुछ दिनों गौतम अडानी( Gautam Adani) के सितारे कुछ ठीक नहीं है। फोर्ब्स रियलटाइम बिलियनेयर इंडेक्स पर नजर डाले तो चंद घंटों के भीतर ही गौतम अडानी को 3.2 अरब डॉलर यानी 2,61,05,31,00,000 रुपए का नुकसान हो गया। इसके एक झटके के चलते गौतम अडानी( Gautam Adani) की संपत्ति अब घटकर 52.4 अरब डॉलर रह गई है। अडानी को लगे इस झटके के बाद अब वो दुनिया के अरबपतियों( World Richest List) की लिस्ट में लुढ़कर 24वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

 पहले किया मालामाल, अब किया कंगाल

पहले किया मालामाल, अब किया कंगाल

जहां कुछ दिन पहल तक गौतम अडानी के सितारे बुलंदी पर थे तो वहीं अब लुढ़क जा रहे हैं। कुछ दिन पहले तक अडानी समूह के शेयरों के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं थे तो अब लोअर सर्किल पर पहुंच गए हैं। अगर मंगलवार की बात करें तो अडानी पोर्ट्स के शेयरों में 1.66% की गिरावट आई और वो गिरकर 662.50 रु पर पहुंच गए। जबकि साल के शुरुआत में ये 901 रुपए पर पहुंच गया था। इसी तरह से आज अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों में 2.72% की गिरावट आई। जबकि अडानी ग्रीन के शेयर प्राइस 4.98% टूट गए। वहीं अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में 5 फीसदी की गिरावट आई और ये लोअर सर्किट पर पहुंच गया। इसक अलावा अडानी पावर क शेयर गिरकर 97.05 रुपए पर पहुंच गया। वहीं अडानी टोटल गैस के शेयरों क दाम टूटकर 812.50 रुपए पर पहुंच गए।

गंवा बैठे अरबपति का ताज

गंवा बैठे अरबपति का ताज

शेयरों में आई इस गिरावट के चलते गौतम अडानी के सिर से एशिया के दूसरे सबसे अमीर अरबपति का ताज छिन गया। अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में निवेश करने वाले निवेशक अब शेयर बेचकर निकल रहे हैं। जिसके चलते गौतम अडानी को भारी भरकम नुकसान हो रहा है। इस वजह से भारतीय शेयर बाजार में अडानी समूह को बड़ा नुकसान हुआ है। अडानी की संपत्ति गिरकर 52.4 अरब डॉलर पर पहुंच गई। 6 में से 3 शेयर लोअर सर्विल पर पहुंच गए।

 क्या थी वो खबर

क्या थी वो खबर

आपको बता दें कि सेबी और डायरक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजंस अडानी समूह की कुछ कंपनियों की जांच कर रही है। इन कंपनियों पर नियमों की अनदेखी का आरोप लगा है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने भी इसकी जानकारी सदन में दी और कहा कि मॉरीशस के उन तीन फंड के खातों को सीज कर दिया गया था, जिन्होंने अपना अधिकांश पैसा अडानी समूह की कंपनियों में निवेश किया था। इस बयान के बाहर आने के बाद से अडानी समूह के शेयरों के दाम गिरन लग। वहीं निवेशक घबराए हुए हैं। वो अपने शेयर बेच रहे हैं।

गौतम अडानी को बड़ा झटका, 17 दिन में डूबे 128720 करोड़, अमीरों की टॉप 20 लिस्ट से हए बाहर

Comments
English summary
This One News increased the trouble of Adani Group, Gautam Adani lost Rs 3.5 Billion dollar in Hour, investors leaving by selling shares
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X