क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Swiggy ने दिल्ली-NCR समेत 5 शहरों में बंद की अपनी ये सर्विस, आज रात नहीं कर पाएंगे ऑर्डर

Swiggy ने दिल्ली-NCR मेत 5 शहरों में बंद की अपनी ये सर्विस, आज रात नहीं कर पाएंगे ऑर्डर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। ऑनलाइऩ फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy ने अपनी एक सर्विस को बंद करने का फैसला किया है। आज रात से दिल्ली,एनसीआर समेत देश के तमाम बड़े शहरों में ये सर्विस बंद हो जाएगी यानी आज रात से आप स्विगी की इस सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक स्विगी के स्वामित्व वाला स्विगी सुपर डेली दिल्ली एनसीआर समेत देश के बड़े शहरों में आज से बंद किया जा रहा है।

 स्विगी की ये सर्विस बंद

स्विगी की ये सर्विस बंद


कंपनी की ओर से कहा गया है कि स्विगी सुपर डेली सर्विस आज रात से बंद हो जाएगी। दिल्ली, एनसीआर मुंबई, पुणे, हैदराबाद और चेन्नई सहित पांच शहरों में इसका परिचालन बंद किया जा रहा है। कंपनी ने मंगलवार, 10 मई से सुपर डेली को रोलबैक कर दिया है। कंपनी ने यूजर्स को भीइसकी जानकारी दे दी है। स्विगी सुपर डेली अपने कारोबार को छोटा कर रहा है, जिसके कारण देस के पांच बड़े शहरों में इसका ऑपरेशन बंद किया जा रहा है।

 क्या है स्विगी सुपर डेली

क्या है स्विगी सुपर डेली

आपको बता दें कि स्विगी अपने ग्राहकों को दूध, रोजमर्रा के जरूरी सामान और ग्रॉसर आइटम, किचन एसेसरीज आद उपलब्ध करवाता है। ये सर्विस मेंबरशिप बेस्ड होती है, लेकिन फिलहाल इसे कई शहरों में बंद कर दिया गया है। इसके जरिए लोगों को लुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक मिल्ड, ग्रॉसरी समेत मौजूदा आइटम्स की डिलीवरी की जाती है। सुपर डेली अब तक 500000 से अधिक ग्राहकों को अपनी सर्विस दी है। कंपनी का कहना है कि अब हमें मुनाफे का रास्ता चुनना है। इस सर्विस को बंद करने के फैसले के बाद स्विगी के को-फाउंडर और सुपर डेली के सीईओ फानी किशन अडेपल्ली ने अपने कर्मचारियों को ईमेल लिखा और कहा कि हम अभी तक मुनाफे की राह पर नहीं आए हैं। जिसके कारण हमें इस सर्विस को बंद करना पड़ा है। कंपनी कारोबार का समय और खर्च दोनों बचाना चाहती है।

 ग्राहकों को संदेश

ग्राहकों को संदेश

स्विगी ने ग्राहकों को हम कई शहरों में अपनी सेवा बंद कर रहे हैं। 12 मई 2022 से अपनी सेवाओं को बंद कर देंगे। जबकि 10 मई से कोई नया ऑर्डर नहीं लिया जाएगा। वहीं जिन लोगों ने केवल मिल्क प्रोडक्ट्स के मौजूदा सब्सक्रिप्शन ऑर्डर किया है, उऩ्हें ये सर्विस मिलती रहेगी। वहीं कंपनी ने कहा कि जिन लोगों ने वॉलेट बैलेंस और सुपर एक्सेस मेंबरशिप ले रखा है तो कंपनी उसकी वापसी 12 मई तक शुरू कर देगी।

एक ही झटके में चमकी गरीब किसान की किस्मत, खेत में मिला लाखों का हीरा

English summary
Swiggy super daily service suspended in 5 cities along with Delhi-NCR, Company said now focus on Profit
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X