Stock Market: बाजार की शुरुआत कमजोर, सेंसेक्स 236 अंक टूटा, निफ्टी 15,058 के करीब
Stock Market Update News: ग्लोबल बाजार में कमजोर संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई है। कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशाने पर हैं। सेसेंक्स में 236 अंकों की गिरावट है और यह 51,088 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। वहीं 60 अंकों से ज्यादा टूटकर 15,058 अंक फिसल कर नीचे आ गया है। वहीं मिडकैप शेयरों में भी दबाव देखने को मिल रहा है। पिछले दो दिनों से लगातार बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि आज शुक्रवार (19 फरवरी) को सरकारी बैंक शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है लेकिन प्राइवेट बैंकों और फाइनेंशियल शेयरों पर दबाव है। वहीं स्मॉलकैप शेयर हल्की बढ़त के साथ कामकाज कर रहे हैं।

फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 24 शेयर लाल निशान में हैं। आटो शेयर भी आज कमजोर दिख रहे हैं। आज टॉप लूजर्स में पावरग्रिड, बजाज आटो, एक्सिस बैंक,SBI,ICICI, ONGC और NTPC शामिल हैं। वहीं टॉप गेनर्स की लिस्ट में भारतीर एयरटेल, एलएंडटी, एचसीएल, आरआईएल और एचयूएल शामिल हैं। आरआईएल में सिर्फ एक फीसदी से ज्यादा की तेजी पर ट्रेड कर रहा है।
ग्लोबल बाजार संकेतों की बात करें तो बीते दिन गरुवार (18 फरवरी) को प्रमुख अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए थे। वहीं एशियाई बाजारों में भी कमजोरी के संकेत देखे गए हैं।