क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SBI खाताधारक हो जाएं अलर्ट, जल्द अवैध हो जाएगा आपका डेबिट कार्ड, 31 दिसंबर से पहले करना होगा ये काम

Google Oneindia News

Recommended Video

India के इन 11 बड़े Banks के ATM होंगे बंद, कहीं आपके पास इन Banks का ATM तो नहीं | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को डेबिट कार्ड को लेकर अलर्ट किया है। बैंक ने ट्वीटर पर पोस्ट कर अपने खाताधारकों को फिर से अगाह किया है और उन्हें 31 दिसंबर तक अपना पुराना डेबिट कार्ड बदलकर नया डेबिट कार्ड इश्यू करवाने की अपील की है। ऐसा नहीं करने पर 1 जनवरी 2019 से आप अपने डेबिट कार्ड से कोई ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे। आप न तो उस पुराने एटीएम से कैश विड्रॉल कर पाएंगे और न ही स्वाइप कर शॉपिंग कर पाएंगे। दरअसल बैंक ने मैजिस्ट्रिप (मैग्नेटिक) डेबिट कार्ड को बंद करने का फैसला कर लिया है। इसके बदले में लोगों को ईएमवी कार्ड फ्री में दिया जा रहा है।

<strong>पढ़ें-20 दिसंबर तक निपटा लें जरूरी काम, 21 दिसंबर से 5 दिनों तक बैंकिंग सेवा रहेगी ठप, जानिए क्या है वजह</strong>पढ़ें-20 दिसंबर तक निपटा लें जरूरी काम, 21 दिसंबर से 5 दिनों तक बैंकिंग सेवा रहेगी ठप, जानिए क्या है वजह

 क्या है बैंक की चेतावनी

क्या है बैंक की चेतावनी

एसबीआई ने ईमेल, एसएमएस और सोशल मीडिया के जरिए अपने ग्राहकों से अपील की है कि वो मैजिस्ट्रिप डेबिट कार्ड को फौरन बदलाव कर ईएमवी चिप वाले कार्ड लेने को कहा है। बैंक की ओर से ये कार्ड ग्राहकों को बिना किसी शुल्क के दिया जा रहा है। नए कार्ड के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अगर आपका डेबिट कार्ड फरवरी 2017 से पुराना है तो 31 दिसंबर के बाद ये कार्ड काम नहीं करेगा।

एसबीआई ने ईमेल, एसएमएस और सोशल मीडिया के जरिए अपने ग्राहकों से अपील की है कि वो मैजिस्ट्रिप डेबिट कार्ड को फौरन बदलाव कर ईएमवी चिप वाले कार्ड लेने को कहा है। बैंक की ओर से ये कार्ड ग्राहकों को बिना किसी शुल्क के दिया जा रहा है। नए कार्ड के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अगर आपका डेबिट कार्ड फरवरी 2017 से पुराना है तो 31 दिसंबर के बाद ये कार्ड काम नहीं करेगा।

 कैसे पहचाने कौन का कार्ड होगा ब्लॉक?

कैसे पहचाने कौन का कार्ड होगा ब्लॉक?

अगर आप मैग्नेटिक स्ट्रिप और ईएमवी कार्ड को लेकर कंफ्यूज हो रहे हैं और नहीं समझ पा रहे हैं कि आपका कार्ड 31 दिसंबर के बाद बेकार हो जाएगा या नहीं तो हम आपको बता रहे हैं डेबिट कार्ड को पहचानने का तरीका। अगर आपके ATM और डेबिट कार्ड के पीछे की तरफ एक काली पट्टी नजर आ रही है तो आपका कार्ड मैग्नेटिक स्ट्रिप वाला कार्ड हुआ। इसी काली पट्टी को मैग्नेटिक स्ट्रिप कहा जाता है, जिसमें आपके कार्ड की पूरी जानकारी है। इसी काले स्‍ट्राइप की मदद से कार्ड स्‍वाइप के वक्‍त मशीन आपके बैंक इंटरफेस से जुड़ती है और ट्रांजैक्शन का प्रोसेस आगे बढ़ता है। जबकि ईएमवी चिप वाले कार्ड में सारी इन्‍फॉरमेशन चिप में मौजूद होती है। इस कार्ड में ट्रांजैक्‍शन के वक्‍त यूजर को ऑथेंटिकेट करने के लिए एक यूनीक ट्रांजैक्‍शन कोड जनरेट होता है, जो वेरिफिकेशन को सपोर्ट करता है। ये कार्ड काफी सुरक्षित होता है। इस कार्ड से डेटा चोरी होना आसान नहीं है। इस चिप वाले कार्ड में हर ट्रांजैक्‍शन के लिए एक इनक्रिप्‍टेड कोड जारी होता है, जिसे कॉपी नहीं किया जा सकता है। इस डेबिट कार्ड का क्लोन बनाना भी आसान नहीं है।

 आरबीआई के आदेश पर हुई पहल

आरबीआई के आदेश पर हुई पहल

आपको बता दें कि एटीएम फ्रॉड की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2016 में सभी बैंकों को आदेश दे दिया कि वो अपने ग्राहकों के मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप कार्ड्स को बदलकर ईएमवी चिप कार्ड में बदले। जिसके लिए 31 दिसंबर का डेडलाइन तय किया गया है। बैंक ने इसके लिए कोई फीस नहीं लगाई है। आप ऑनलाइन और ब्रांच में जाकर बिना किसी शुल्क के एटीएम कार्ड को बदल सकेंगे।

<strong>पढ़ें-ALERT: आज से बंद हो रही है SBI की ये सर्विस, नहीं निकाल पाएंगे पैसा</strong>पढ़ें-ALERT: आज से बंद हो रही है SBI की ये सर्विस, नहीं निकाल पाएंगे पैसा

Comments
English summary
After banning SBI Buddy and mobile wallet in the beginning of this month, the largest lender, State Bank of India (SBI) is all set to shut another service from January 01, 2019. The service which will become invalid after December 31
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X