क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Jio के सामने सब हुए फेल, इस मामले में बनी दुनिया की पहली कंपनी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगर आप रिलायंस जियो के कस्टमर है तो आपके लिए भी ये गर्व का पल है। जियो यूजर्स के लिए ये खबर खास इसलिए है क्योंकि अब वो दुनिया की ऐसी पहली कंपनी का हिस्सा बन गए जिसने महज ढाई साल में 30 करोड़ उपभोक्ताओं के आंकड़े को पार कर लिया। पिछले महीने 2 मार्च को ही रिलायंस जियो के ग्राहकों की तादात 30 करोड़ के पार हो गई थी। 3 साल से कम वक्त में कंपनी ने 300 मिलियन कस्टमर्स जोड़ लिए हैं।

<strong>पढ़ें-1 मई से बदल जाएंगे SBI के ये नियम, 42 करोड़ खाताधारकों पर होगा असर</strong>पढ़ें-1 मई से बदल जाएंगे SBI के ये नियम, 42 करोड़ खाताधारकों पर होगा असर

 इस मामले में जियो बनी दुनिया की पहली कंपनी

इस मामले में जियो बनी दुनिया की पहली कंपनी

अपने फ्री और अनलिमिडेट प्लान से लोगों को लुभाने के बाद अब रिलायंस जियो ने विश्व स्तर पर बड़ी कामियाबी हासिल की है। कंपनी ने महज ढ़ाई साल से भीतर 30 करोड़ यूजर्स जोड़ने का काम किया है जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है जब कंपनी ने विश्व स्तर पर बड़ी सफलता हासिल की है। इससे पहले जियो ने सर्विस शुरू करने के साथ ही सबसे कम समय में 10 करोड़ ग्राहक बनाने का लक्ष्य हासिल किया था। कंपनी ने महज 170 दिन में यह आंकड़ा छू लिया था। अब कंपनी ने 30 करोड़ सब्सक्राइबर्स हासिल करने का लक्ष्य पा लिया है।

 एयरटेल को पाने में लग गए 19 साल

एयरटेल को पाने में लग गए 19 साल

कंपनी के ग्रोथ रेट का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जियो ने जिस आंकड़े को महज 170 दिनों में पा लिया उसे पाने में दूसरी कंपनियों को सालों लगए गए। जियो ने सिर्फ 170 दिनों में 100 मिलियन ग्राहक बनाने के साथ ही दुनिया की सबसे तेज कंज्यूमर बेस बनाने वाली कंपनी का ताज पहना। दिसंबर 2018 के आखिरी में भारती एयरटेल के पास 284 मिलियन ग्राहक थे। दिसंबर में एयरटेल के नेटवर्क पर 340.2 मिलियन ग्राहक थे, वहीं जनवरी के अंत में 340.3 मिलियन ग्राहक होने की सूचना दी गई थी। आपको बता दें कि एयरटेल को 300 मिलियन ग्राहकों का आंकड़ा पार करने में 19 साल लग गए।

 जियो बनी बड़ी चुनौती

जियो बनी बड़ी चुनौती

जियो की वजह से बाकी टेलिकॉम कंपनियों को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ा। कई कंपनियों को अपना कारोबार बंद करना पड़ा तो कईयों को विलय का रास्ता अपनाना पड़ा है। एयरटेल, आईडिया, वोडाफोन जैसी बड़ी कंपनियों को भी जियो का सामना करने के लिए विलय का रास्ता चुनना पड़ा। एयरटेल ने टाटा टेलीसर्विसेज के साथ हाथ मिलाया तो वोडाफोन और आईडिया को एक होना पड़ा।

Comments
English summary
Telecom operator Reliance Jio has crossed the 300 million customers mark in two-and-a-half years of its operations, sources said. The milestone was reached on March 2.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X