क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गृह मंत्रालय की हरी झंडी के बाद IRCTC से शुरू होगी टिकटों की बुकिंग, चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

गृह मंत्रालय की हरी झंडी के बाद IRCTC से शुरू होगी टिकटों की बुकिंग, चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना संकट और लॉकडाउन से सबसे ज्यादा प्रभावित दिहाड़ी मजदूर और गरीब हुए हैं। लॉकडाउन के कारण कामकाज बंद होने की वजह से प्रवासी मजदूर अपने घर जाने के लिए पैदल ही निकल पड़े। लाखों की तादात में प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों से अपने गृह राज्य पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। राज्य सरकारों ने हाथ खड़े कर दिए तो केंद्र सरकार ने 1 मई को मजदूर दिवस पर इन लाखों प्रवासी मजदूरों, छात्रों, पर्यटकों, मरीजों, तीर्थयात्रियों को तोहफा दिया। गृह मंत्रालय से मिली हरी झंडी के बाद रेल मंत्रालय ने रेलवे को स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्देश दिया है।

Must Read: 1 May से बदल गए ATM, बैंक, SBI और रेलवे से जुड़े ये बड़े नियम, आपकी जेब पर होगा असरMust Read: 1 May से बदल गए ATM, बैंक, SBI और रेलवे से जुड़े ये बड़े नियम, आपकी जेब पर होगा असर

सबसे पहले चली ये 6 स्पेशल ट्रेनें

सबसे पहले चली ये 6 स्पेशल ट्रेनें

रेलवे की ओर से प्रवासी मजदूरों, छात्रों, पर्यटकों और तीर्थ यात्रियों के साथ-साथ अन्य जरूरतमंद लोगों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। आज तेलंगाना के लिंगमपल्ली से झारखंड के हटिया के बीच ट्रेन शुक्रवार सुबह 5 बजे चली है जो रात 11 बजे झारखंड पहुंचेगी। वहीं तेलंगाना के Aluva से भुवनेश्वर के बीच ट्रेन चलेगी। नासिक से लखनऊ के बीच श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। वहीं रेलवे मजदूरों और छात्रों के नासिक से भोपाल के बीच ट्रेन चलाएगा। इसके अलावा जयपुर से पटना के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी। वहीं कोटा से हटिया के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

 शुरू होगी टिकटों की बुकिंग

शुरू होगी टिकटों की बुकिंग

वहीं गृह मंत्रालय ने कहा है कि स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के साथ रेल मंत्रालय इसे लेकर विस्तृत गाइडलाइंस जारी करेगा। ट्रेन टिकटों की बिक्री, टिकटों की बुकिंग, स्टेशनों और ट्रेनों में सोशल डिस्टेसिंग के साथ-साथ सेफ्टी के पुख्ता इंतजाम को लेकर रेलवे की ओर से विस्तृत गाइडलाइंस जारी की जाएगी। रेलवे की ओर से ट्रेनों, स्टेशनों और प्लेटफॉर्म पर सोशल डिस्टेसिंग और सेनिटाइजेशन का खास ख्याल रखा जाएगा। माना जा रहा है कि रेलवे जल्द ही IRCTC से टिकटों की बुकिंग शुरू करेगा।

पूरी करनी होगी ये शर्तें

पूरी करनी होगी ये शर्तें

गृह मंत्रालय की ओर से 1 मई को जारी आदेश में कहा गया है रेल मंत्रालय इसके लिए नोडल अफसर की नियुक्ति करेगा। शपर से पहले लोगों की मेडिकल जांच होगी। जो स्वस्थ होंगे वहीं सफर कर सकेंगे। लोगों को रेलवे स्‍टेशन लाने के लिए राज्‍य सरकारें सोशल डिस्‍टेंसिंग नियम का पालन करते हुए सैनिटाइज बसों का इस्‍तेमाल करेंगी। रेलवे ने साफ कहा है कि हर यात्री को मास्‍क से चेहरा ढकना आवश्‍यक होगा। वहीं यात्रियों के खाने-पीने की व्यवस्था उन्‍हें भेजने वाली राज्‍य सरकार स्‍टेशन पर करेगी। लंबी यात्रा के दौरान रेलवे यात्रियों को एक बार का खाना मुहैया कराएगी। वहीं गंतव्‍य स्‍थान पहुंचने के बाद संबंधित राज्य सरकार यात्रियों की स्क्रीनिंग करेगी।

English summary
After MHA Green signal Rail Ministry will issue detailed guidelines for sale of tickets; for social distancing and other safety measures to be observed at train stations, train platforms and within the trains.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X