क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

व्हिसिल ब्लोअर को Infosys के चेयरमैन का करारा जवाब, भगवान भी नहीं बदल सकते नंबर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। व्हिसिल ब्लोअर यानी अज्ञात कर्मचारियों के आरोपों का इन्फोसिस के चेयरमैन नंदल नीलेकणि ने करारा जवाब दिया है। नीलेकणि ने कहा कि कंपनी के नंबर को भगवान भी नहीं बदल सतता, अनजान लोगों द्वारा लगाए गए आरोप केवल एक 'शरारती विद्रोह' है। बता दें कि कंपनी के कुछ अज्ञात कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि इन्फोसिस अपनी आय और मुनाफे में हेरफेर कर गलत डाटा पेश कर रही है। इन्फोसिस के चेयरमैन ने सभी आरोपों को निराधार बताया है।

Infosys

देश की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस इन दिनों मुश्किलों का सामना कर रही है। हाल ही में कंपनी के कार्यकारी अधिकारी सलिल पारेख और वित्त अधिकारी निलांजन रॉय के खिलाफ गंभीर आरोप लगे थे। इस मामले पर चेयरमैन नीलेकणि ने स्वतंत्र जांच कराए जाने की बात कही थी। बुधवार को व्हिसिल ब्लोअर के द्वारा लगाए गए कंपनी के मुनाफे में हेरफेर के आरोपों पर चेयरमैन नीलेकणि ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आरोप लगाए जाने का मतलब यही होता है कि कुछ सम्मानित और कर्मठ लोगों को बदनाम किया जा सके।

संस्थापकों ने कंपनी के लिए जीवन दिया
उन्होंने कहा कि, हमारे संस्थापकों ने कंपनी के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी और हम उनका सम्मान करते हैं। इन लोगों ने निस्वार्थ भाव से कंपनी की सेवा की है और आज भी संस्थान को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए कार्यरत हैं। नीलेकणि ने बताया कि, व्हिसिल ब्लोअर के शिकयतों की जांच करने के लिए कंपनी ने एक एक्सटर्नल लॉ फर्म को हयार किया है, जांच पूरी हो जाने के बाद रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी।

यह भी पढ़ें: करतारपुर साहिब: 'पासपोर्ट में छूट' के इमरान खान के झांसे में क्यों नहीं आया भारत?

आरोपों से कंपनी को हुआ नुकसान
बता दें, सलिल पारेख और निलांजन रॉय के खिलाफ 20 और 30 सितंबर को दो अज्ञात शिकायतें मिलने के बाद यह मामला सामने आया। वहीं, इन शिकायतों के बाहर आने की वजह से इंफोसिस के शेयर को भी नुकसान झेलना पड़ा। मंगलवार को इंफोसिस के 16 फीसदी शेयर गिर गए, बीएसई पर कंपनी के शेयर 15.94 से गिरकर 645.35 रुपये पर आ गया जबकि एनएसई पर ये 15.99 फीसदी घटकर 645 रुपये प्रति शेयर पर आ गया जिससे कंपनी को 45000 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा।

Comments
English summary
Infosys chairman responds whistleblower Even god can not change the number
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X