क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विदेशी मुद्रा भंडार के मामले में भारत ने रूस को पछाड़ा, चौथे स्थान पर हुआ काबिज

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की वजह से पटरी से उतर चुकी भारतीय अर्थव्यवस्था की गाड़ी अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में भारत की तरफ से लगातार अच्छी खबरें मिल रही हैं। हालांकि अभी भी कई तरह के सुधार की जरूरत है, जिसके लिए भारत सरकार प्रयासरत है। इस बीच भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत देने वाली एक और खबर सामने आई है। दरअसल, भारत पूरी दुनिया में विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves/Forex Reserves) के क्षेत्र में चौथा सबसे बड़ा देश बन गया है। भारत ने रूस को पीछे छोड़कर चौथा पायदान हासिल किया है। आपको बता दें कि भारत की स्थिति में सुधार रूस के विदेशी मुद्रा भंडार में हुए घाटे की वजह से हुआ है।

Foreign exchange

चीन के पास है दुनिया का सबसे अधिक विदेशी मुद्रा भंडार

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, 5 मार्च तक भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.3 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 580.3 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। वहीं रूस का भंडार 580.1 अरब (बिलियन) डॉलर पर आ गया है। इस लिस्ट में भारत का पड़ोसी मुल्क चीन सबसे आगे है। चीन के पास दुनिया का सबसे अधिक विदेशी मुद्रा भंडार है। चीन के बाद जापान दूसरे और स्विटजरलैंड तीसरे स्थान पर है।

क्या होता है विदेशी मुद्रा भंडार मजबूत होने से?

एक्सपर्ट बताते हैं कि जब किसी देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ता है तो उस देश की अर्थव्यवस्था में विदेशी निवेशकों और क्रेडिट रेटिंग कंपनियों का भरोसा भी बढ़ता है। निवेशकों और कंपनियों को ये भरोसा मिलता है कि सरकार किसी भी स्थिति में अपने कर्ज को लेकर किए वादों को पूरा कर सकती है।

विदेशी मुद्रा भंडार होता क्या है?

आपको बता दें कि यह एक तरह से विदेशी कर्ज को किसी आपात स्थिति में चुकाने के लिए लिए रखी गई रिजर्व संपत्ति होती है। विदेशी मुद्रा भंडार किसी भी देश के सेंट्रल बैंक में रखी गई वो धनराशि या फिर संपत्ति होती है, जिसका उपयोग मुश्किल समय में कर्ज को चुकाने के लिए किया जाता है। ज्यादातर देशों में डॉलर का ही भंडार किया जाता है, लेकिन कहीं-कहीं यूरो का भी भंडारण किया जाता है।

ये भी पढ़ें: Bank Strike: लगातार 4 दिन बैंक बंद, जानें हड़ताल में कौन-कौन से बैंक शामिल, कितनी प्रभावित होगी बैंकिंग सेवाएये भी पढ़ें: Bank Strike: लगातार 4 दिन बैंक बंद, जानें हड़ताल में कौन-कौन से बैंक शामिल, कितनी प्रभावित होगी बैंकिंग सेवाए

Comments
English summary
Indian foreign exchange reserves behind russia and take 4th position
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X