क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ब्रिटेन को पछाड़ भारत बना दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 02 सिंतबर: आर्थिक मोर्चे पर भारत के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। ब्रिटेन को पीछे छोड़कर भारत, दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था बन गया है। यह खबर ऐसे समय आई है लंदन में ब्रिटेन की सरकार उथल-पुथल का सामना कर रही है। लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए ये अच्छी खबर है। कोरोना महामारी के बाद भारत की इकोनॉमी धीरे-धीरे उभर रही है।

India overtakes Britain to become worlds fifth largest economy

ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार , साल 2021 के अंतिम तीन माह में ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए भारत विश्‍व की पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी बन गया। गणना अमेरिकी डॉलर में आधारित है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़ों के अनुसार,भारत ने पहली तिमाही में अपनी बढ़त हासिल कर ली है।

अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में ब्रिटेन की गिरावट नए प्रधान मंत्री के लिए एक बड़ी चुनौती साबित होने वाली है। कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य सोमवार को बोरिस जॉनसन के उत्तराधिकारी का चयन करगें। विदेश मंत्री लिज ट्रुज के इस रेस में भारतीय मूल के मंत्री ऋषि सुनक को पीछे छोड़ने की संभावना है। लिज चार दशकों में सबसे तेज मुद्रास्फीति और मंदी के बढ़ते जोखिमों का सामना करने वाले देश को संभालने जा रही हैं।

वहीं दूसरी ओर भारतीय अर्थव्यवस्था तमाम चुनौतियों के बाद भी तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, जून 2022 तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था ने 13.5 फीसदी की शानदार दर से वृद्धि दर्ज की है। हालांकि भारतीय स्टेट बैंक के चीफ इकोनॉमिस्ट सौम्य कांति घोष ने वित्त वर्ष 23 के लिए जीडीपी ग्रोथ अनुमान को घटा दिया है।

जानिए एलन मस्क के पास आखिर कितना पैसा है, कई देशों की जीडीपी से भी ज्यादा है संपत्तिजानिए एलन मस्क के पास आखिर कितना पैसा है, कई देशों की जीडीपी से भी ज्यादा है संपत्ति

पूरे साल के लिए इसे 7.5% से घटाकर 6.8% कर दिया गया है। सकल घरेलू उत्पाद के फोरकास्ट को कम करने का कारण स्टैटिस्टिकल एडजेस्टमेंट को बताया गया है। हालांकि वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में ग्रोथ मोमेंटम में तेजी की उम्मीद जताई गई है।

Comments
English summary
India overtakes Britain to become world's fifth largest economy
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X