क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गूगल ने Pixel और Nexus फोन के लिए जारी किया जनवरी सिक्योरिटी अपडेट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नए साल की शुरूआत होते ही गूगल ने एक बड़ा कदम उठाया है, उसने अपना नया एंड्राइड सिक्योरिटी अपडेट जारी कर दिया है। ये अपडेट नेक्सस और पिक्सल फोन को सपोर्ट करेगा। कंपनी ने पहले से ही सामान्य फैक्ट्री इमेज और फुल OTA zip फाइल को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिया है। जनवरी सिक्योरिटी पैच लगभग 20 बग्स को फिक्स करेगा।

ये हैं खास बातें

  • गूगल ने जो अपडेट जारी किया है, उसमें दो पैच स्तर उपलब्ध हैं।
  • अगर आपके पास एक Pixels और Nexus डिवाइस है, तो 46 फिक्स और आने वाले हैं।
  • जिनमें दो फंक्शनल अपडेट शामिल हैं, जिनमें से एक को keystore में प्रमुख अपग्रेड के साथ हैंडल करना होगा।
सिक्योरिटी अपडेट क्या होता है?

सिक्योरिटी अपडेट क्या होता है?

सिक्योरिटी अपडेट उस सॉफ्टवेयर की फाइल होती है, जिसे आपने इंस्टाल कर रखा है, इस अपडेट फाइल में सम्‍बन्धित सॉफ्टवेयर में अन्‍य यूजर्स या सॉफ्टवेयर डेवलपर द्वारा पायी गयी समस्‍याओं का फिक्‍स होता है।

क्यों जरूरी है सिक्योरिटी अपडेट?

क्यों जरूरी है सिक्योरिटी अपडेट?

कोई भी सॉफ्टवेयर बिना टेस्ट के लॉच नहीं होता है लेकिन अक्सर प्रयोग के दौरान उसकी खामियां सामने आती हैं, ये खामियां बताते हैं यूजर्स, जिनके फीडबैक के आधार पर ही सॉफ्टवेयर में सुधार किए जाते हैं , जिन्हें हम अपडेट फाइल्स कहते हैं, जिन्हें हम कंम्‍प्‍यूटर में इंस्‍टॉल करते हैं।

गूगल नेक्सस एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम

गूगल नेक्सस एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम

गूगल नेक्सस एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की एक शृंखला है। गूगल इन उपकरणों के डिजाइन, विकास, विपणन और समर्थन का प्रबंधन करता है, लेकिन कुछ विकास और सभी विनिर्माण मूल उपकरण निर्माता (OEMs) की भागीदारी से बाहर किया जाता है। गूगल नेक्सस 6P इस शृंखला का नवीनतम स्मार्टफोन है , इसमें टैबलेट भी जारी किए जाते हैं।

English summary
Google has started rolling out January security OTA (over-the-air) update for Pixel and Nexus devices.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X