क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नोटबंदी से सरकार का खजाना कितना बढ़ा, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जारी किए आंकड़े, पढ़िए 11 बातें

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि नोटबंदी से देश में टैक्स वसूली बढ़ी है। इससे प्रत्यक्ष कर और अप्रत्यक्ष कर दोनों में ही काफी अच्छी बढ़ोत्तरी हुई है।

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद इस दौरान सरकार को हुई वसूली और पिछली 3 तिमाही में हुई वसूली के बारे में वित्त मंत्री आंकड़े जारी कर दिए हैं। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बताया कि कितनी वसूली हुई है और इसके सभी आंकड़े भी जारी किए। उन्होंने यह भी कहा कि नोटबंदी से देश में टैक्स वसूली बढ़ी है। नोटबंदी के बाद प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। आइए जानते हैं वित्त मंत्री ने क्या-क्या कहा।

arun jaitley नोटबंदी से सरकार का खजाना कितना बढ़ा, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जारी किए आंकड़े, पढ़िए 11 बातें
ये भी पढ़ें- नोटबंदी पर आया ये नया गाना सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, आपने सुना क्या

1- अप्रत्यक्ष कर में नवंबर 2016 के मुकाबले दिसंबर 2016 में 12.8 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है।
2- अप्रैल 2016 से दिसंबर 2016 तक अप्रत्यक्ष कर में 25 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है।
3- अप्रैल 2016 से दिसंबर 2016 तक प्रत्यक्ष कर में 12.01 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है।
4- पिछली तीन तिमाही यानी अप्रैल 2016 से दिसंबर 2016 तक उत्पाद शुल्क में 43 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है।
5- नोटबंदी से अधिकतर राज्यों में वैट वसूली भी बढ़ी है। हालांकि, अभी तक प्राप्त डेटा सिर्फ नवंबर तक का है, दिसंबर में हुई वैट वसूली का डेटा करीब 22 जनवरी के बाद मिलेगा।
ये भी पढ़ें- नोटबंदी पर आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल से पीएसी ने पूछे 10 सवाल
6- अप्रैल 2016 से दिसंबर 2016 तक सर्विस टैक्स की वसूली में 23.9 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है।
7- दिसंबर 2016 में दिसंबर 2015 के मुकाबले सर्विस टैक्स में 12.4 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है।
8- दिसंबर 2016 में दिसंबर 2015 के मुकाबले उत्पाद शुल्क में 31.6 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। इसके सबसे अधिक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ने अपना योगदान दिया है।
9- दिसंबर 2016 में दिसंबर 2015 के मुकाबले सीमा शुल्क की वसूली में 6.3 फीसदी की गिरावट आई है। दरअसल, नोटबंदी के दौरान सोने के आयात में भारी कमी दर्ज हुई है और सीमा शुल्क का एक बड़ा हिस्सा सोने पर लगने वाले टैक्स से ही आता है।
10- अप्रैल 2016 से दिसंबर 2016 तक सीमा शुल्क में 4.1 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है।
11- दिसंबर 2015 से दिसंबर 2016 तक सभी अप्रत्यक्ष करों को एक साथ देखा जाए तो इसमें 14.2 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है।

Comments
English summary
finance minister arun jaitley given data of tax collection after demonetisation
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X