क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब सिर्फ स्‍मार्ट लड़कियां ही बनेंगी एयरइंडिया की एयरहोस्‍टेस

By Vivek
Google Oneindia News

[विवेक शुक्‍ला]नई दिल्‍ली। सोशल नेटवर्किंग साइट पर अक्‍सर ही एयर इंडिया की एयर होस्‍टेस का मजाक उड़ता रहता है और साथ ही अक्‍सर एयर इंडिया को अपनी ज्‍यादा उम्र की एयर होस्‍टेस की वजह से आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है।

air india-smart-airhostess

अब केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने इसका हल खोज तलाश लिया है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने दूसरी एयरलाइंस से निबटने के लिए एक स्‍मार्ट प्‍लान तैयार किया है जिसके तहत एयरइंडिया में सिर्फ 35 वर्ष या फिर उससे कम उम्र की एयरहोस्‍टेस की ही भर्ती की जाएगी।

स्‍मार्ट एयरहोस्‍टेस की मंत्री जी की पहल
दरअसल नागरिक उड्डयन मंत्री की ख्‍वाहिश है कि एयर इंडिया में अब सिर्फ ऐसी स्‍मार्ट एयर होस्‍टेस को ही जगह दी जाए, जिनकी उम्र 35 वर्ष या उससे कम हो।

वह चाहते हैं कि एयर इंडिया की एयर होस्‍टेस स्‍मार्टनेस के स्‍तर पर प्राइवेट एयरलाइंस की एयरहोस्‍टेस से जरा भी कम न हों। इस बबात उन्‍होंने एयर इंडिया के आला अफसरों को एक गाइडलाइन भी जारी की है।

गजपित राजू की नजर में बुजुर्ग हो गई एयर होस्‍टेस और बाकी केबिन क्रू को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया या एयर इंडिया के दूसरे विभागों में शिफ्ट कर दिया।

शुरू हुई नाराजगी
मंत्री जी के इस फरमान पर बीच राजधानी दिल्‍ली की सोशल वर्क और महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ने वाली प्रीति ने मंत्री के कम उम्र की एयरहोस्‍टेस रखने से जुड़ी बात को लेकर उनकी कठोर निंदा की है। उन्‍होंने कहा है कि यह सभी महिलाओं का खासतौर पर कामकाजी महिलाओं का अपमान है। इससे बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा।

एयरइंडिया की लेट-लतीफी का भी इलाज
मंत्री जी यह भी चाहते हैं कि एयर इंडिया की फ्लाइट उसके वीआईपी और सांसद पैसेंजरों के कारण जो डिले होता है वह बंद हो। अगर किसी कारणवश किसी फ्लाइट में उड़ान भरने में देर होती है तो उसकी जानकारी तुरंत विभाग के आला अफसरों को दी जाए।

English summary
Civil Aviation Ministry eyeing on smart air hostess for Air India. Civil Aviation minister Ashok Gajapathi Raju wants to recruit air hostess below than 35 years.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X