
Digital currency: जल्द आपकी जेब में होगा डिजिटल रूपया, इसी महीने से शुरू होगा रिटेल ट्रायल, जाने क्या होंगे फ
Digital currency रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने डिजिटल करेंसी का पायलट प्रोजेक्ट 1 नवबंर 2022 को लॉन्च कर दिया है। आरबीआई के मुताबिक जल्द ही इसका रिटेल ट्रायल भी शउरू कर दिया जाएगा। फिलहाल इसका होलसेल ट्रायल किया जा रहा है और ट्रायल के पहले दिन ही सेकेंड्री मार्केट में गर्वमेंट सिक्योरिटीज में 275 करोड़ रुपए का ट्रेड किया। आपको बता दें कि जिस तरह से आप वर्तमान में फिजिकल नोट करेंसी का इस्तेमाल कर रहे हैं, जल्द ही इसके डिजिटल फॉर्म का इस्तेमाल कर सकेंगे।

क्या है डिजिटल करेंसी
जिस तरह से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 100, 200, 500 आदि करेंसी के नोट छापे जाते हैं और बाजार में सर्कुलेट किया जाता है, उसी तरह से आरबीआई इसके डिजिटल फॉर्मेट को लॉन्च कर रहा है, जो डिजिटल करेंसी कहलाता है। अगर सरल भाषा में कहे तो ये नोट का इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म है, जिसे हम हाथों से छू नहीं सकते हैं, बाकी काम उसी तरह से होगा, जैसे फिजिकल नोट्स से होता है। ये पूरी तरह से कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन को सपोर्ट करेगा।
1 नवंबर से ट्रायल शुरू
इस डिजिटल करेंसी की घोषणा सरकार ने आम बजट 2022 में ही कर दी थी। अब आरबीआई ने इसकी शउरुआत कर ट्रायल शुरू कर दिया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की इस ट्रायल में एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, यस बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और एचएसबीसी जैसे 9 बैंक शामिल है।
क्या होगा लाभ
इस डिजिटल करेंसी के बाद कैश पर निर्भरता कम हो जाएगी।
आसानी से बल्क ट्रांजैक्शन किया जा सकेगा।
डिजिटल नोट की मदद से बिना किसी हार्ड करेंसी के ट्रांजैक्शन किया जा सकेगा।
इस डिजिटल करेंसी की मदद से वॉलेट टू वॉलेट ट्रांजेक्शन हो जाएगा।