क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

करवाचौथ पर पत्नी को दें ये 5 गिफ्ट, जानिए किन दुकानों पर मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। करवाचौथ आ चुका है और हर पति इसी सोच में पड़ा है कि आखिर अपनी पत्नी को तोहफा क्या दिया जाए। यहां बात सिर्फ एक गिफ्ट देने की नहीं है, बल्कि एक ऐसा गिफ्ट देने की है, जिसे देखकर आपकी पत्नी के चेहरे पर खुशी झलक उठे, लेकिन वह गिफ्ट आपकी जेब पर भी भारी न पड़े।

महज 1 रुपए में खरीदें रेडमी नोट-3, देखिए ऐसी ही 8 शानदार डीलमहज 1 रुपए में खरीदें रेडमी नोट-3, देखिए ऐसी ही 8 शानदार डील

अगर आप भी ऐसा कोई गिफ्ट तलाश रहे हैं तो हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसी दुकानें जहां से आप सस्ते में खरीद सकते हैं ऐसे गिफ्ट, जिसे देखकर आपकी पत्नी को खुशी जरूर होगी। आइए जानते हैं कौन-कौन से गिफ्ट आप दे सकते हैं अपनी पत्नी को और किस दुकान पर मिलेंगे ये सस्ते में।

1- मोबाइल

1- मोबाइल

अगर आप अपनी पत्नी को मोबाइल देना चाहते हैं तो आज यानी 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक के लिए श्याओमी की दिवाली सेल शुरू हुई है, जहां से आप रेडमी के फोन शानदार कीमत पर खरीद सकते हैं। कंपनी की तरफ से इस सेल के तहत 1 रुपए में ही आप रेडमी नोट 3, रेडमी 3एस प्राइम, ब्लूटूथ स्पीकर, पावर बैंक और एमआई बैंड 2 खरीद सकते हैं।

आधार कार्ड के जरिये आपकी निगरानी करेगी सरकार, जानिए कैसेआधार कार्ड के जरिये आपकी निगरानी करेगी सरकार, जानिए कैसे

इसके अलावा अगर आप अपनी पत्नी को किसी अन्य कंपनी का फोन देना चाहते हैं तो भी आपके पास कई ऑफर हैं। आप अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील जैसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से भी मोबाइल खरीद सकते हैं। यहां पर सेल के तहत काफी अच्छे डिस्काउंट और कैशबैक के ऑफर हैं।

2- घड़ी

2- घड़ी

लड़कियों को खूबसूरत घड़ी पहनने का बहुत शौक होता है, ऐसे में आपको सामने यह भी एक अच्छा विकल्प है। आप चाहें तो करवाचौथ पर गिफ्ट के रूप में घड़ी दे सकते हैं।

क्या है कपिल देव, हार्दिक पांड्या और 16 अक्टूबर का खूबसूरत कनेक्शन?

अगर आप कुछ महंगी और ब्रांडेड घड़ी ही लेना चाहते हैं, वो भी शानदार ऑफर के तहत तो आप टाइटन की घड़ी ले सकते हैं। इन दिनों कई टाइटन की घड़ी के साथ सोने का सिक्का मुफ्त दिया जा रहा है।

वहीं दूसरी ओर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स जैसे फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, अमेजन, शॉपक्लूज आदि से सस्ती घड़ियां भी ले सकते हैं। यहां से आपको कई कंपनियों की घड़ियां मिल जाएंगी। साथ ही, यहां पर हर व्यक्ति के बजट के हिसाब से घड़ियां मिल जाएंगी।

3- ज्वैलरी

3- ज्वैलरी

एक औरत को ज्वैलरी बेहद पसंद होती है। ऐसे में अगर आप इस करवाचौथ पर अपनी पत्नी को ज्वैलरी दें, तो उनकी आंखों में एक अलग ही चमक देखने को मिलेगी।

कुंबले का कोटला से है रिकॉर्ड का अनोखा नाता, 26 दिलचस्प बातें

ओरा (orra) कंपनी इन दिनों अपने ग्राहकों को दिवाली ऑफर के तहत डायमंड ज्वैलरी की खरीद पर 20 फीसदी का डिस्काउंट दे रही है। भले ही आप दिवाली के लिए ज्वैलरी खरीदें या न खरीदें, लेकिन आप करवाचौथ पर अपनी पत्नी को ओरा से खरीदा हुए एक बेहतरीन तोहफा दे सकते हैं।

इसके अलावा आप टाइटन कंपनी की ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से भी ज्वैलरी खरीद सकते हैं। यहां पर भी ज्वैलरी पर काफी अच्छे डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर, अगर आप सस्ती और आर्टिफिशियल ज्वैलरी खरीदना चाहें तो फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और अमेजन आपके लिए अच्छा विकल्प हैं।

4- चॉकलेट बॉक्स

4- चॉकलेट बॉक्स

अगर आप चाहते हैं कि इस करवा चौथ पर कुछ मीठा हो जाए, तो अपनी पत्नी को गिफ्ट में दीजिए चॉकलेट। जो चीज देखने में अच्छी लगती है, उस ओर इंसान जल्दी आकर्षित होता है। ऐसे में अगर आप भी अपनी पत्नी का मुंह मीठा कराना चाहते हैं तो चॉकलेट तो खरीदिए, लेकिन कुछ खास तरह के।

पुलिसवालों पर हमला कर उनकी बंदूकें छीनकर ले भागे आंतकीपुलिसवालों पर हमला कर उनकी बंदूकें छीनकर ले भागे आंतकी

आर्चीज (archiesonline.com) और गिफ्टीज (giftease.com) ऐसे ठिकाने हैं, जहां से आपको शानदार चॉकलेट मिल सकती हैं। गिफ्टीज ने तो इन दिनों खास ऑफर भी निकाला है, ऐसे में ये दुकानें आपके लिए बेस्ट हैं। वहीं अमेजन पर भी आप शानदार चॉकलेट खरीद सकते हैं।

5- कपड़े

5- कपड़े

अच्छे-अच्छे कपड़े पहनने का शौक तो हर लड़की को होता है। ऐसे में करवाचौथ पर अगर आप अपनी पत्नी को कपड़े देते हैं, भले ही वह साड़ी हो, सूट सलवार हो, जीन्स हो या फिर कोई और वेस्टर्न ड्रेस हो, हर ड्रेस आपकी पत्नी का प्यार आपके लिए और अधिक बढ़ जाएगा।

पाक कलाकारों पर भारत में प्रतिबंध की बहस में कूदीं प्रियंका चोपड़ा, खुलकर किया समर्थनपाक कलाकारों पर भारत में प्रतिबंध की बहस में कूदीं प्रियंका चोपड़ा, खुलकर किया समर्थन

इसके लिए आपको अलग-अलग वेबसाइट्स पर भारी डिस्काउंट मिल सकते हैं। ये डिस्काउंट 90 फीसदी तक हो सकते हैं। आप कपड़ों की खरीदारी के लिए फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, मिन्त्रा, कूव्स (koovs) और टाटा क्लिक (tatacliq) जैसी ऑनलाइन दुकानों को चुन सकते हैं, जहां से आपको अपनी पत्नी की पसंद के कपड़े मिल सकते हैं।

बेटे ने शेयर की प्रचंड, मोदी, जिनपिंग मुलाकात की फोटो, क्या है राज?बेटे ने शेयर की प्रचंड, मोदी, जिनपिंग मुलाकात की फोटो, क्या है राज?

Comments
English summary
cheap shops to give a nice gift to your wife on karva chauth
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X