Alert: SBI खाताधारक ध्यान दें! 31 दिसंबर से बेकार हो जाएंगे ये ATM कार्ड, जरूर कर लें ये काम, वरना नहीं निकाल पाएंगे पैसा
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारकों के लिए बड़ी खबर हैं। खबर आ पके ATM कार्ड से जुड़ी है। दरअसल एसबीआई ने अपने खाताधारकों के लिए अलर्ट जारी किया है। बैंक ने घोषणा की है कि उनके कई ATM कार्ड 31 दिसंबर 2019 के बाद बेकार हो जाएंगे। बैंक 31 दिसंबर के बाद से मैग्नेटिक स्ट्राइप वाले डेबिट कार्ड को पूरी तरह से बंद कर रहा है। SBI ने कहा है कि जिन खाताधारकों के पास मैग्नेटिक स्ट्राइप वाले एटीएम कम डेबिट कार्ड हैं वो 31 दिसंबर तक इसे बदलवा लें, वरना 1 जनवरी 2020 से वो इन एटीएम कार्ड्स से कैश नहीं निकाल पाएंगे। मतलब इन कार्ड से लेन-देन पूरी तरह से बंद हो जाएगी।
Big News: 1 दिसंबर से इस बैंक ने खाताधारकों को लगा झटका, ATM ट्रांजैक्शन का नियम बदला

बंद हो जाएंगे ये कार्ड
SBI ने कहा है कि 31 दिसंबर से वो अपने मैग्नेटिक स्ट्राइप डेबिट कार्ड को पूरी तरह से बंद कर रही है। बैंक ने अपने खाताधारकों को अलर्ट करते हुए कहा है कि अगर उके पास भी मैग्नेटिक स्ट्राइप वाले एटीएम कार्ड हैं तो बिना देर किए उसे 31 दिसंबर तक बंद कर लें। SBI के मुताबिक 1 जनवरी 2020 से केवल ईएमवी चिप और पिन वाले कार्ड ही प्रयोग किए जा सकेंगे। बैंक ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गाइडलाइंस के तहत इस एटीएम कार्ड को बंद करने का फैसला किया है। RBI के गाइडलाइंस के तहत सभी बैंको को मैगनेटिक स्ट्राइप वाले डेबिट का प्रयोग इस साल के अंत तक पूरी तरह से बंद कर देना है।

क्यों लिया गया फैसला
एटीएम फ्रॉड के बढ़ते मामले को देखते हुए RBI ने मैग्नेटिक स्ट्राइप डेबिट कार्ड को पूरी तरह से बंद करने का निर्देश दिया है। आरबीआई के निर्देश के अनुसार बैंकों ने सभी मैग्नेटिक स्ट्राइप वाले एटीएम कार्ड को बंद करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर तय कर दी है। जिन ग्राहकों के पास मैगनेटिक स्ट्राइप वाला डेबिट कार्ड है, उससे ग्राहक 31 दिसंबर के बाद पैसा नहीं निकाल पाएंगे। ऐसे में किसी परेशानी से बचने के लिए लोगों को फौरन इस कार्ड को बदलने की सलाह दी गई है।

ऐसे आसानी से बदले अपना एटीएम कार्ड
एसबीआई ने अपने ग्राहकों से कहा है कि वो पुराना कार्ड आसानी से बदल सकते हैं। बैंक इसके लिए कोई चार्ज नहीं ले रहा है। ग्राहकों को एटीएम कार्ड को बदलवाने के लिए इंटरनेट बैंकिंग, योनो एप या फिर अपनी शाखा पर जाकर अपना एटीम कार्ड नए ईवीएम चिप वाले एटीएम कार्ड से बदलवाना होगा। ईएमवी कार्ड को अप्लाई करने से पहले ग्राहकों का वर्तमान पता अपडेटेड होना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि नया कार्ड ग्राहक के रजिस्टर्ड पते पर ही भेजा जाएगा। अगर पता गलत हुआ तो फिर ग्राहक को कार्ड नहीं मिलेगा और वो वापस बैंक के पास चला जाएगा।

EVM चिप वाला कार्ड ज्यादा सुरक्षित
आरबीआई ने बैंक खाताधारकों की जमा पूंजी की सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला किया। मैग्नेटिक स्ट्रिप कार्ड सुरक्षित नहीं है। इसे आसानी से हैक कर खाताधारकों के खाते से पैसे निकाल लिए जाते हैं। मैग्नेटिक स्ट्रिप कार्ड अब पुरानी टेक्नोलॉजी हो चुकी है। अब इनकी जगह EMV चिप कार्ड को तैयार किया गया है। ईवीएम चिप वाले कार्ड बेहद सुरक्षित हैं और इसे हैक करना आसान नहीं है।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!