क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या आपके पास आया बैंक का ये मैसेज, नजरअंदाज किया तो बंद हो जाएगा आपका ATM कार्ड

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगर आपके पास भी बैंक की ओर से अपना ATM कार्ड और क्रेडिट बदलने का मैसेज आया है तो उसे गलती से भी इग्नोर न करें। आपकी भूल आपके एटीएम को ब्लॉक कर सकती है। दरअसल आरबीआई के आदेश के बाद बैंक अपने ग्राहकों को एटीएम और क्रेडिट कार्ड बदलने के लिए संदेश भेज रहे हैं। इस वक्त देश में दो तरह के एटीएम और क्रेडिट कार्ड चल रहे हैं, जिसे और सुरक्षित बनाने के लिए बैंकों ने अब इसे बदलने की तैयारी कर ली है।

 बैंकों ने आ रहे ये संदेश तो इग्नोर न करें

बैंकों ने आ रहे ये संदेश तो इग्नोर न करें

दरअसल बैंकों सारे मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप वाले एटीएम और क्रेडिट कार्ड को बदलने की तैयारी में है। बैंक ग्राहकों से अपना मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप कार्ड चिप वाले कार्ड को बदलकर उसे रिप्‍लेस करने की अपील कर रहे हैं। RBI के आदेश के बाद सारे मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप वाले कार्ड बदलकर चिप वाले कार्ड में बदले जाने हैं। बैंक आरबीआई के इसी आदेश का पालन कर रहे हैं।

 नहीं बदला तो बंद हो जाएगा अकाउंट

नहीं बदला तो बंद हो जाएगा अकाउंट

RBI ने सभी बैंकों को आदेश जारी किया है कि वो 31 दिसंबर 2018 तक सारे मैग्नेटिक स्ट्राइप वाले एटीएम कार्ड को बदलकर चिप वाले कार्ड उपलब्ध कराए। इसी आदेश के तहत बैंक सभी ग्राहकों को मैसेज भेज रहे हैं। RBI की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक जून 2018 तक देश में 94.4 करोड़ एटीएम कार्ड जारी हुए, इसमें 3.94 करोड़ कार्ड एक्टिव है। ग्राहकों के डेबिट व क्रेडिट कार्ड की जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए इन्हें बदलना जरूरी है।

 अधिक सुरक्षित है ईएमवी चिप वाले कार्ड

अधिक सुरक्षित है ईएमवी चिप वाले कार्ड

आरबीआई के मुताबिक नए EMV कार्ड ज्यादा सुरक्षित है। इस कार्ड से फ्रॉड करना आसान नहीं है। वहीं मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप कार्ड पुरानी टेक्‍नोलॉजी है, जिससे कार्ड की क्लोनिंग बहुत आसान हो जाती है। इसी वजह से आरबीआई ने बैंकों को साधारण मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप कार्ड्स को चिप वाले कार्ड से रिप्‍लेस करने का आदेश दिया, जिसकी डेडलाइन 31 दिसंबर 2018 तय की गई है।

Comments
English summary
Bank are upgrading ATM Card after RBI Order.If you missed your atm may be blocked
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X