क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महिला ने ऑनलाइन मंगवाए चमकदार काले बूट्स, सामान डिलीवर होने पर उड़े होश

वायरल वीडियो में महिला बताती है कि उसने ऑनलाइन चमकदार काले रंग के बूट्स मंगवाए लेकिन जैसे ही ये बूट्स डिलीवर हुए, उसके होश उड़ गए।

Google Oneindia News

Credit: TikTok/emilycarragherx

अकसर शॉपिंग करने के लिए हम ऑनलाइन साइट्स को खंगालने लगते हैं। शॉपिंग साइट्स पर कई बार बढ़िया सामान पर अच्छा खासा डिस्काउंट भी मिल जाता है। ऐसे में कई बार कम बजट में अच्छी खासी डील हाथ लग जाती है। वहीं कई बार ऐसा भी होता है कि जब चीज हाथ में पहुंचती है, तो एकदम मूड खराब हो जाता है। ऐसा ही कुछ एक महिला के साथ भी हुआ।

महिला ने ऑनलाइन देखे शाइनी बूट्स

महिला ने ऑनलाइन देखे शाइनी बूट्स

टिकटॉक पर इस महिला ने अपनी दास्तां लोगों को बताई है। महिला ने बताया कि उसे ऑनलाइन एक बूट्स की जोड़ी दिखी, जो बेहद खूबसूरत थी। महिला को बूट्स काफी पसंद आए और उसने इन्हें ऑनलाइन ऑर्डर कर लिया। लेकिन फिर जैसे ही ये महिला के पास पहुंचे, उसके होश उड़ गए।

डिलीवर हुए बूट्स तो उड़ गए होश

डिलीवर हुए बूट्स तो उड़ गए होश

Emily Carragher नाम की महिला ने बताया कि जो बूट ऑनलाइन एकदम चमकदार और खूबसूरत दिखाए गए, वे जब डिलीवर हुए तो एकदम गंदे हो रखे थे। ऑनलाइन शायनी बूट्स असल में इतने गंदे होंगे, इस बात का अहसास महिला को बिल्कुल भी नहीं था। 17 सेकेंड के इस क्लिप को काफी सारे लोगों ने देखा और लाइक भी किया।

बेहद गंदे थे बूट्स

बेहद गंदे थे बूट्स

महिला ने उन बूट्स को भी दिखाया, जो उसने ऑनलाइन देखे थे। वाकई वे काफी चमकदार काले बूट्स थे। मॉडल ने जो बूट्स पहने थे, उन्हें देखकर ही महिला ने बूट्स लेने का फैसला किया। लेकिन जो बूट्स महिला को डिलीवर हुए, वो बेहद गंदे थे। ऐसा लग रहा था मानो किसी ने लंबे समय तक इनका इस्तेमाल किया हो।

ये भी पढ़ें: महिला ने साइन करवाया कॉन्ट्रैक्ट, अगर पति तलाक लेगा तो 15 सालों तक देना होगा पैसा, लोग बोले- 'चालाक'ये भी पढ़ें: महिला ने साइन करवाया कॉन्ट्रैक्ट, अगर पति तलाक लेगा तो 15 सालों तक देना होगा पैसा, लोग बोले- 'चालाक'

कंपनी ने मांगी माफी

कंपनी ने मांगी माफी

पोस्ट जैसे ही कंपनी तक पहुंची, उन्होंने ऐसा प्रोडक्ट भेजने के लिए माफी मांगी और कस्टमर को रीफंड देने का भी वादा किया। कंपनी के एक रिप्रेंजेंटेटिव ने ईमेल के जरिये पोस्ट लिखा कि हमने ग्राहक से बात कर माफी मांगी है। साथ ही पैसा वापस देने की बात भी की है। ग्राहक भी इस बात से खुश है कि इस इश्यू को रिजॉल्व किया गया।

Recommended Video

Amazon से ऑर्डर किया Mouthwash, डिब्बा खोला तो निकला Redmi Note 10 फिर हुआ ये | वनइंडिया हिंदी

Comments
English summary
Woman ordered black shiny boots but gets filthy messy product
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X