
Viral Video: बिखरे बाल और डरावना मेकअप... 'मंजूलिका' बन मेट्रो में घुसी महिला, लोगों को डराने लगी

Manjulika Viral Video: फिल्म 'भूल भुलैया' में 'मंजूलिका' के शानदार किरदार को भला कोई कैसे ही भूल सकता है। फिल्म में विद्या बालन ने जिस तरह उस डरावने किरदार को निभाया था, वो वाकई में काबिलेतारीफ था। फिल्म रिलीज होने के कई सालों बाद तक भी लोग उस किरदार को भूल नहीं सके। पूरी फिल्म मंजूलिका के किरदार के इर्द गिर्द ही घूमी। ऐसे में इस किरदार को भुला पाना इतना भी आसान नहीं है। ये रोल लोगों के सिर चढ़कर ऐसा बोला कि कई लोग इसकी एक्टिंग तक करने लगे। अब हाल ही में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें मेट्रो में एक लड़की को हूबहू मंजूलिका की ड्रेस पहने देखा जा सकता है।

मंजूलिका के किरदार में मेट्रो में दिखी महिला
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला मंजूलिका के किरदार में मेट्रो में घूम रही है। महिला ने हूबहू मंजूलिका जैसी ड्रेस भी पहनी हुई है। डरावने अवतार में वो लोगों से बातचीत भी करती नजर आ रही है। कई लोग इस दौरान हंसते, तो कई महिला से दूर भागते नजर आ रहे हैं। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
मेट्रो में बैठे लोगों को डराने लगी
मंजूलिका के भेष में महिला मेट्रो में ऐसे टहल रही है, मानो सचमुच उसके अंदर मंजूलिका की आत्मा घुस गई हो। उसने न सिर्फ इस किरदार जैसे कपड़े पहने हैं, बल्कि वो मंजूलिका जैसी एक्टिंग करती भी दिख रही है। पूरे चेहरे पर बाल बिखरे हुए थे और डरावने मेकअप में वह मेट्रो में बैठे लोगों को डरा भी रही थी। इस दौरान कुछ लोग हैरान दिखे तो कुछ हंस रहे थे।

'50 रुपये काटो ओवरएक्टिंग के'
वीडियो पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि अगर इसने ये काम स्टेज पर किया होता तो वो एक अच्छी एक्टर बन सकती थी। ड्राम थिएटर में अच्छा लगता है कि असल जिंदगी में नहीं। एक शख्स ने कहा कि ये लड़की सिक्योरिटी चेक से कैसे निकल आई। मैं तो ये सोचकर हैरान हूं। एक ने कहा कि इसकी ओवरएक्टिंग के 50 रुपये काटो।

बेहद डरावनी लग रही महिला
वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसपर खूब रिएक्शन दे रहे हैं। वीडियो में लड़की जिस तरह एक्टिंग कर रही है, वो बेहद ही डरावनी लग रही है। सामने बैठा बच्चा भी उसे देखकर डर रहा है। कई लोगों को लड़की की ये हरकतें काफी फनी लग रही हैं, तो कई लोगों को गुस्सा आ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।