क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अचानक सुर्खियों में आया 200 साल पुराना 'VIP' कटहल का पेड़, वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान!

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 27 सितंबर: सोशल मीडिया पर इन दिनों 'कटहल' के काफी चर्चे हो रहे हैं। पहले जहां एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा, विजय राज और राजपाल यादव की फिल्म 'कटहल' का टीजर रिलीज हुआ, वहीं अब सोशल मीडिया पर 200 साल पुराने अनूठे कटहल के पेड़ की वीडियो वायरल हो रही है, जिसको देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में लगा हुआ ये प्राचीन पेड़ इंटरनेट पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।

आकर्षण का केंद्र बना कटहल का पेड़

आकर्षण का केंद्र बना कटहल का पेड़

आज के दौर में अनदेखी चीजें कब वीडियो के जरिए इंटरनेट की दुनिया में वायरल हो जाए, इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता। कई ऐसे वीडियो अब तक रातों-रात सनसनी बन गए। अब ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है, जिसमें ना कोई शख्स- ना कोई जानवर है, बल्कि वो एक पेड़ है, वो भी कटहल का। यह पेड़ अपने आप में एक आकर्षण का केंद्र बना चुका है।

तमिलनाडु में 200 साल पुराना पेड़

तमिलनाडु में 200 साल पुराना पेड़

दरअसल, तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में मौजूद करीब 200 साल पुराना पेड़ के आज के दौर में किसी वीआईपी से कम नहीं है। क्योंकि इसका दीदार करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। इतना ही नहीं इस पेड़ के चर्चे सोशल मीडिया पर भी होते हैं। अब इसका लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद यूजर्स भी हैरान हैं।

 वीआईपी बना कटहल का पेड़

वीआईपी बना कटहल का पेड़

इस प्राचीन कटहल के पेड़ की वीडियो हाल ही में अपर्णा कार्तिकेयन नाम की एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, "अयिरमकाची के आसपास: यह कटहल का पेड़ 200 साल पुराना है और तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में एक वीआईपी है। पेड़ के सामने खड़ा होना सम्मान की बात है। इसके चारों ओर घूमना, एक विशेषाधिकार।"

देखिए विशाल और बूढ़ा पेड़

देखिए विशाल और बूढ़ा पेड़

वीडियो में देखा जा सकता है कि पेड़ काफी विशाल और बूढ़ा दिखाई दे रहा है। पेड़ पर कई सारे कटहल लटकते दिखाई दे रहे हैं। इसका एक बहुत चौड़ा बड़ा है कि चारों तरफ कई शाखाएं फैली हुई हैं। 26 सेकंड की इस वीडियो में पेड़ को चारों तरफ से घूमकर दिखाया गया है। जो नेटिजन्स को बेहद पसंद आ रहा है। लोग अपने अंदाज में इस पेड़ की बखान कर रहे हैं। (वीडियो खबर के अंत में)

आयिरमकाची का मतलब हजार फल देने वाला

आयिरमकाची का मतलब हजार फल देने वाला

पीपुल्स आर्काइव ऑफ रूरल इंडिया (PARI) के अनुसार 'अयिरमकाची' एक बड़ा और फलदार पाला मारम (कटहल) का पेड़ है। इसका तना इतना चौड़ा है कि चारों ओर घूमने में 25 सेकंड का समय लगता है। वहीं तने पर लगभग 100 फल लदे हुए हैं। PARI के मुताबिक आयिरमकाची का मतलब हजार फल देने वाला।

3 लोगों ने मिलकर काटा विशाल पेड़, फिर गिरते हुए वृक्ष ने ऐसे लिया बदला, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया Video3 लोगों ने मिलकर काटा विशाल पेड़, फिर गिरते हुए वृक्ष ने ऐसे लिया बदला, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया Video

English summary
video of 200 years old jackfruit tree in Cuddalore district Tamil Nadu Goes viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X