क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राष्ट्रीय पक्षी मोर के अंतिम संस्कार के लिए 45 मिनट तक रोकी गई ट्रेन, तिरंगे में लपेटा गया शव

Google Oneindia News

रोहतक, मार्च 24। हरियाणा के रोहतक जिले में राष्ट्रीय पक्षी मोर के सम्मान में लोगों ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिससे यह साबित हो गया कि लोगों में इंसानियत मरी नहीं है बल्कि जिंदा है। दरअसल, रोहतक रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक मालगाड़ी से टकराकर मोर की मौत हो गई थी, जिसके बाद उसके अंतिम संस्कार के लिए एक ट्रेन को 45 मिनट के लिए रोक दिया गया। दरअसल, यह मोर मालगाड़ी के नीचे के हिस्से में आ गया था। जैसे ही मोर ट्रेन के नीचे आया तो गाड़ी को रोक दिया गया और इसकी सूचना जीआरपी और स्टेशन अधिकारी को दी गई। सभी बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

peacock died

पौन घंटे तक रूकी रही मालगाड़ी

इसके बाद सभी लोगों ने मोर का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया। इस दौरान मोर के शव को तिरंगे में लपेटा गया और उसकी अंतिम यात्रा निकाली गई। इसके बाद उसे दफना दिया। इस पूरे काम के दौरान अधिकारियों ने 45 मिनट तक मालगाड़ी को रोके रखा।

ड्राइवर ने तुरंत रोक दी थी गाड़ी

आपको बता दें कि मोर के अंतिम संस्कार को देखने के लिए वहां पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया है कि मोर अचानक मालगाड़ी की चपेट में आ गया था। ड्राइवर ने तुरंत ट्रेन रोक दी थी, लेकिन तब तक मोर गाड़ी के नीचे आ चुका था और उसकी जान चली गई थी। मोर की मौत के बाद रेलवे का जीआरीप स्टाफ व स्टेशन मास्टर मौके पर आ गए। आनन-फानन में मोर के अंतिम संस्कार का इंतजाम किया गया।

लोगों ने मोर को पुष्पांजलि अर्पित की

मोर के शव को तिरंगे में लपेटा गया। वहीं उस पर पुष्प अर्पित किए गए। मालगाड़ी के ड्राइवर, स्टेशन मास्टर, जीआरपी थाना प्रभारी आदि ने मिलकर राजकीय सम्मान के साथ राष्ट्रीय पक्षी मोर का अंतिम संस्कार किया। जीआरपी एसएचओ नरेंद्र सिंह ने बताया कि मोर इंजन के अगले हिस्से में फंस गया था। उसे बचाया नहीं जा सका।

यह भी पढ़ें: दोस्ती ऐसी कि सौतन बनकर रहने को तैयार दो सहेलियां, सर्च कर रही है ऐसा पतियह भी पढ़ें: दोस्ती ऐसी कि सौतन बनकर रहने को तैयार दो सहेलियां, सर्च कर रही है ऐसा पति

Comments
English summary
train stopped around 45 minutes after peacock funeral in rohtak haryana
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X