क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

साढ़े 3 करोड़ रुपये से अधिक की प्रॉपर्टी, 6 साल की बच्ची ने खरीदी, पिता ने क्यों करवाया ये सौदा ? जानिए

Google Oneindia News

मेलबर्न, 6 मई: 6 साल की बच्ची ने अपने मासूम भाई-बहनों के साथ मिलकर अपने सुरक्षित भविष्य के लिए करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी की डील की हो, यह बात आमतौर पर सुनने को नहीं मिलता है। लेकिन, जिस तरह से संपत्ति के दाम बढ़ते जा रहे हैं, कई माता-पिता ऐसे हैं, जिन्होंने अभी से अपने बच्चों को इस दिशा में सोचने के लिए प्रेरित करना शुरू कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया में एक ऐसी ही बच्ची की कहानी एक किताब में छपी है, जो काफी बिक रही है। खास बात ये है कि इस मामले में तीनों बच्चों के पिता खुद ही प्रॉपर्टी मामलों के एक्सपर्ट भी हैं।

6 साल की बच्ची और भाई-बहनों की बड़ी डील

6 साल की बच्ची और भाई-बहनों की बड़ी डील

6 साल की रूबी ने अपने भाई बहनों के साथ मिलकर 386,000 पौन्ड या 671,000 डॉलर की संपत्ति खरीदी है। जिसका भारतीय करेंसी में मूल्य 3,66,41,115 रुपये है। इन तीनों बच्चों ने इतनी बड़ी रकम अपने माता-पिता से नहीं लिए हैं, बल्कि अपनी पॉकेट मनी से जुटाए हैं। यह प्रॉपर्टी ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न के पास एक ग्रामीण उपनगरीय इलाके क्लाइड में हैं। हालांकि, यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि इन बच्चों ने प्रॉपर्टी के लिए पैसे अपने बैंक अकाउंट से दिए हैं या फिर अपने पिता के खाते के जरिए भुगतान किए हैं। क्योंकि, भारत में ना तो 18 साल से कम उम्र के बच्चे स्वतंत्र बैंक अकाउंट रख सकते हैं और ना ही वह प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए स्वतंत्र होते हैं। उनके साथ माता-पिता या गार्जियन का नाम जुड़ा होता है, जब तक कि वे बालिग नहीं हो जाते।

बच्चों ने मेहनत करके जुटाई है इतनी बड़ी रकम

बच्चों ने मेहनत करके जुटाई है इतनी बड़ी रकम

रूबी, गुस और लकी मैकलेलन के पिता कैम मैकलेलन खुद एक प्रॉपर्टी इंवेस्टमेंट एक्सपर्ट हैं। 7न्यूज के मुताबिक उन्होंने इस डील में अपने बच्चों की काफी मदद की है। उन्होंने बताया है कि उन्होंने अपने बच्चों को किस तरह से अपना पहला घर खरीदने के लिए प्रेरित किया है। इसके लिए उन्होंने बच्चों से खुद ही काम करके पैसे जुटाने के लिए भी प्रोत्साहित किया है। 36 साल के कैम का कहना है कि 'इस रकम में इनमें से प्रत्येक बच्चों का 2000 डॉलर का योगदान है और उन्होंने ये पैसे बचत करके जुटाए हैं।' इन बच्चों ने एक-एक पैसे घर के कामों में हाथ बंटाकर और अपने पिता की इंवेस्टिंग गाइड को पैक करके कमाए हैं।

10 साल बाद कीमत दोगुनी हो जाने का अनुमान

10 साल बाद कीमत दोगुनी हो जाने का अनुमान

बहुत ज्यादा बिकने वाली किताब माय फोर ईयर ओल्ड- द प्रॉपर्टी इंवेस्टर पिछले साल नवंबर में पहली बार छपी थी, जो अब कैम के बच्चों को समर्पित करते हुए दोबारा से प्रकाशित की गई है। उन्होंने कहा, 'यह मेरे बच्चों के लिए लिखी गई है, जब वे बड़े हो जाएंगे, इसलिए मैंने उनको पूरा प्रॉपर्टी पोर्टिफोलियो तैयार करने के बारे में बताया है।' इन बच्चों के पिता का अनुमान है कि रूबी जब 16 साल की हो जाएगा यानी 10 साल बाद इस घर की कीमत दोगुनी हो जाएगी या करीब 7,30,92,380 रुपये की होगी। कैम ने कहा है कि वहां की संपत्ति की कीमत अभी ही बहुत बढ़ चुकी है।

इसे भी पढ़ें- ऑफिस में काम के बीच सो सकेंगे कर्मचारी, ये भारतीय कंपनी दफ्तर में लगवा रही 'बिस्तर'इसे भी पढ़ें- ऑफिस में काम के बीच सो सकेंगे कर्मचारी, ये भारतीय कंपनी दफ्तर में लगवा रही 'बिस्तर'

बच्चों के भविष्य के लिए पिता ने करवाया सौदा

बच्चों के भविष्य के लिए पिता ने करवाया सौदा

लेकिन, बच्चों ने अपने पिता की सोच से भी आगे का सोच रखा है। मोटे मुनाफे के लिए उन्होंने अभी से इसे 2032 में बेचने का इरादा रखा है। हाल के वक्त में ऑस्ट्रेलिया में प्रॉपर्टी की कीमत इतनी तेजी से बढ़ी है कि कई माता-पिता को यह चिंता सताने लगी है कि उनके बच्चे कभी भी अपना घर नहीं खरीद पाएंगे। लेकिन, कैम ने अपने बच्चों का भविष्य कम से कम घर के मोर्चे पर तो सुरक्षित कर दिया है।

Comments
English summary
In Australia, a 6-year-old girl and her younger siblings together have bought property worth millions of dollars. Its price is expected to double after 10 years
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X