क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फिर Google Map ने किया 'कांड', जंगल में रास्ता भटके शख्स को पेड़ पर दिया चढ़ा!

जंगल में खो गया शख्‍स, गूगल मैप से मांगी मदद, पेड़ पर चढ़ने की दे दी सलाह

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली, 30 दिसंबर। गूगल जो आज के जीवन में सभी के लिए बेहद महत्‍वपूर्ण हो चुका है लेकिन कहते हैं टेक्‍नालॉजी हमारी मदद के लिए अगर इस पर पूरा भरोसा करके अपने अगर अपनी बुद्धि का प्रयोग नहीं किया तो आप गच्‍चा खा सकते हैं। आए दिन लोग गूगल मैप के साथ अक्सर अपने अजीब और दिलचस्प अनुभव शेयर करते है और ये कहानियां इंटरनेट पर वायरल हो जाती हैं क्योंकि नेट यूजर्स अविश्वसनीय स्‍टोरीज को जानना पसंद करते हैं। ऐसी ही एक आप बीती इन दिनों खूब वायरल हो रही है। इस शख्‍स को गूगल मैप ने गूगली की है जिसका अनुभव उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

 गूगल मैप ने पेड़ पर चढ़ने की दे दी सलाह

गूगल मैप ने पेड़ पर चढ़ने की दे दी सलाह

ट्विटर पर @CallMeAlfredo नाम के अकाउंट में ये अनुभव एक शख्‍स ने शेयर किया है। उसका दावा है कि वह ड्राइव करते समय जंगल में खो गया तो वह ऑनलाइन निर्देशों का पालन कर रहा था। डेली स्टार के अनुसार, फिर उन्होंने गूगल मैप की मदद से जंगल से बाहर निकलने का रास्‍ता ढूढ़ने के लिए मदद ली। वो गूगल मैप के बताए रास्‍ते पर जंगल में जब ड्राइव कर रहा था तो उसे गूगल मैप ने एक पेड़ पर चढ़ने को कहा।

जमकर वायरल हो रहा है ये ट्वीट

जमकर वायरल हो रहा है ये ट्वीट

उसने ट्ठीटर पर अपना अनुभव शेयर करते हुए लिखा, "यह गूगल मैप्स नहीं है जो हमें झाड़ी में ले जाता है और "बाएं मुड़ें" कह कर आम के पेड़ में चढ़ने के लिए कहता है? अल्फर्ड ने ये 27 दिसंबर को ट्वीट साझा किया और तब से इसे 900 से अधिक लाइक और लगभग 260 रीट्वीट मिल चुके हैं। इसने बड़ी संख्या में लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं और अपने Google मैप के साथ अपने अजीब अनुभव शेयर कर रहे हैं।

गूगल मैप बहुतों की कर चुका है गूगली

गूगल मैप बहुतों की कर चुका है गूगली

एक ट्विटर यूजर ने लिखा मैं उस दिन को कभी नहीं भूलूंगा जब हमने सड़क मार्ग से कैलाबार की यात्रा के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल किया था। इससे पहले कि हम यह जानते कि हम एक गांव के अंत में हैं। इस पर भी गूगल मैप्स ने कहा कि हमें चलते रहना चाहिए। एक अन्य व्यक्ति ने टिप्पणी की, "ऐसा इसलिए है क्योंकि आप Infinix का उपयोग कर रहे थे।

यूजर्स गूगल मैप के साथ अपने अनुभव शेयर कर रहे

यूजर्स गूगल मैप के साथ अपने अनुभव शेयर कर रहे

कई अन्य लोगों ने अपनी भावनाओं को साझा करने के लिए अलग-अलग इमोजी का इस्तेमाल किया। एक व्यक्ति ने बताया कि वह घाना के वोल्टा क्षेत्र में था,एक रिसॉर्ट के रास्ते के लिए उसने Google मैप से मदद मांगी। जिसने उसे जंगल में पहुंचा दिया जहां कोई सड़क नहीं थी। फिर उन्होंने रिसॉर्ट को फोन किया और उनके द्वारा बताए रास्‍ते को फॉलो किया और वहां पहुंचे।

एक शख्‍स के साथ हुआ था ये हादसा

एक शख्‍स के साथ हुआ था ये हादसा

Google मैप कभी-कभी इस तरह की गड़बड़ी करता रहता है। ऑटोइवोल्यूशन के अनुसार, Google मैप्स ने दो युवाओं को ऐसे खराब रास्‍ते पर भेज दिया था जहां पहुंचते- पहुंचते उनकी कार अंततः टूट गई थी और कोई सेलुलर सिग्नल नहीं था और बहुत अधिक ठंड होने के कारण उस गाड़ी के चालक की ठंड से वहां मौत हो गई थी। वहीं उस कार के अन्‍य यात्रियों तक बड़ी मुश्किल से चिकित्‍सा कर्मी पहुंच सके थे।

<strong>कोविड 19: पश्चिम बंगाल सरकार ने 3 जनवरी से निलंबित की यूके से कोलकाता आने वाली फ्लाइट</strong>कोविड 19: पश्चिम बंगाल सरकार ने 3 जनवरी से निलंबित की यूके से कोलकाता आने वाली फ्लाइट

Comments
English summary
person lost in the forest, sought help from Google Map, advised to climb the tree
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X