क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फूटी किस्मत! पाकिस्तानी पुलिसवाले के खाते में अचानक आए 10 करोड़, लेकिन 'हो गया खेला'

पाकिस्तान में एक पुलिसवाले के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। दरअसल इस पुलिसवाले के बैंक खाते में अचानक कहीं से 10 करोड़ रुपए आ गए, लेकिन ये खुशी ज्यादा देर तक नहीं रह पाई।

Google Oneindia News

Pakistan news: एक कहावत है- 'हाथ को आया, पर मुंह ना लगा', मतलब किसी बड़ी खुशी का आते-आते आखिरी मौके पर उससे चूक जाना। कई बार ऐसा हमारे-आपके साथ भी हुआ होगा, जब लगा कि बस अब तो वारे-न्यारे होने ही वाले हैं, लेकिन अगले ही पल टांय-टांय फिस। पाकिस्तान में एक पुलिसवाले के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। दरअसल इस पुलिसवाले के बैंक खाते में अचानक कहीं से 10 करोड़ रुपए आ गए, लेकिन ये खुशी ज्यादा देर तक नहीं रह पाई और बैंक को जैसे ही इस रकम का पता चला तो उन्होंने पुलिसकर्मी के खाते और एटीएम को ब्लॉक कर दिया।

'इतने सारे रुपए कभी सपने में भी नहीं देखे'

'इतने सारे रुपए कभी सपने में भी नहीं देखे'

मामला पाकिस्तान के कराची का है, जहां पुलिसथाने में आमिर गोपांग नाम के जांच अधिकारी के साथ ये सब हुआ। आमिर उस वक्त हैरान रह गए, जब उनके बैंक खाते में सैलरी के साथ 10 करोड़ रुपए भी जमा हो गए। रातोंरात करोड़पति बने आमिर गोपांग ने बताया, 'अपने खाते में इतनी बड़ी रकम देखकर मैं चौंक गया, क्योंकि मैंने कभी इतने सारे पैसे सपने में भी नहीं देखे थे। मेरे खाते में तो कभी कुछ हजार रुपए से ज्यादा रहे ही नहीं।'

रुपए निकाल पाते आमिर, उससे पहले ही खाता फ्रीज

रुपए निकाल पाते आमिर, उससे पहले ही खाता फ्रीज

आमिर गोपांग ने कहा कि बैंक से मेरे पास फोन आया और मुझे बताया गया कि आपके खाते में कहीं से 10 करोड़ रुपए जमा हो गए हैं। हालांकि, इतनी बड़ी रकम में से आमिर गोपांग एक रुपया भी निकाल पाते, उससे पहले ही बैंक ने उनके खाते को फ्रीज कर दिया और उनका एटीएम भी ब्लॉक कर दिया। बैंक को आशंका थी कि कहीं आमिर उस रकम को खाते से निकाल ना लें। बैंक ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है कि आखिर आमिर के खाते में इतने सारे रुपए कहां से और कैसे आए।

ये भी पढ़ें- महिला की बांहों में डॉगी ने तोड़ा दम, ट्रिब्यूट देने के लिए अपनाया ये खास तरीका, Video Viralये भी पढ़ें- महिला की बांहों में डॉगी ने तोड़ा दम, ट्रिब्यूट देने के लिए अपनाया ये खास तरीका, Video Viral

4 और पुलिसवालों के खाते में आए 5-5 करोड़

4 और पुलिसवालों के खाते में आए 5-5 करोड़

खाते में रुपए आने का मामला केवल आमिर गोपांग के साथ ही नहीं हुआ, बल्कि कुछ और पुलिसवालों के साथ भी यही हुआ। पाकिस्तान के लरकाना और सुक्कुर में भी कई पुलिसकर्मियों के खाते में सैलरी के साथ एक बड़ी रकम जमा हो गई। लरकाना में तीन पुलिस अधिकारियों के खाते में 5-5 करोड़ रुपए जमा हुए, जबकि सुक्कुर में एक पुलिस अधिकारी के अकाउंट में यही रकम जमा हुई। बैंक अब सभी मामलों की जांच में जुट गया है।

Comments
English summary
Pakistan News: RS 10 Crore Suddenly Deposit In Account Of Pakistani Policeman
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X