क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

धरती में अचानक बन गया 82 फुट चौड़ा रहस्यमयी गड्ढा, लगातार बढ़ रहा 'नरक का दरवाजा', खौफ में लोग

धरती में अचानक बन गया 82 फुट चौड़ा रहस्यमयी गड्ढा, लगातार बढ़ रहे 'नरक का दरवाजा' देख खौफ में लोग

Google Oneindia News

नई दिल्ली। धरती रहस्य से भरी है। कभी समंदर नए रहस्य खोल देती हैं तो कभी धरती नए राज खोल देती है। लैटिन अमेरिका में एक बार फिर से कुछ ऐसा हुआ है कि दुनियाभर के लोगों का ध्यान चिली पर टिक गई है। चिली के खनन इलाके में एक विशालकाय सिंकहोल दुनियाभर के आकर्षण का केंद्र बन गया है। चिली के कनाडाई लुंडिन माइनिंग इलाके में अचानक जमीन फटी और 82 फीट चौड़ा सिंकहोल बन गया। इस सिंकहोल की गहराई 656 फीट है।

 बढ़ रहा है नरक का दरवाजा

बढ़ रहा है नरक का दरवाजा

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक चिली के इस माइनिंग जोन में अचानक से ये विशालकाल रहस्यमयी गड्ढा देख लोग हैरान है। नेशनल सर्विस ऑफ जियोलॉजी एंड माइनिंग (सर्नेजोमिन) को जब इस सिंकहोल के बारे में पचा चला तो उन्होंने वहां अपने एक्सपर्ट्स की टीम वाहं भेजी हैं, जो इस सिंकहोल के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल कर रहे हैं। वहीं सिंकहोल की तस्वीर सामने आने के बाद से इलाके में माइनिंग का काम बंद कर दिया गया है।

 82 फुट चौड़ा, 656 फीट गहरा सिंकहोल

82 फुट चौड़ा, 656 फीट गहरा सिंकहोल

शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक इस रहस्यमयी गड्ढे की चौड़ाई 82 फुट और गहराई 656 फीट से अधिक है। इसके भीतर तलहटी पर पानी भी मौजूद है। इस गहरे गड्ढ़े के आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है। वहां माइनिंग के काम को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है। जिस जगह ये सिंकहोल बना है वो जगह लंदिन माइनिंग नाम की कंपनी के हवाले हैं। जानकारों की टीम इस सिंकहोल के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है। वहाीं इस सिंकहोल की चौड़ाई लगातार बढ़ रही है, जो लोगों की और विशेषज्ञों की चिंता को बढ़ा रहा है।

 अभी तक लोगों को खतरा नहीं

अभी तक लोगों को खतरा नहीं

सिंकहोल की जांच कर रही टीम ने कहा है कि फिलहाल इससे लोगों को खतरा नहीं है। जहां से सिंकहोल मिला है, वहां से इंसानी बस्ती करीब 600 मीटर दूर है। वहीं लोगों को वहां आने से भी रोक दिया गया है। अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि आखिर ये सिंकहोल बना कैसे है। नेशनल सर्विस ऑफ जियोलॉजी एंड माइनिंग की टीम का कहना है कि जल्द ही वो इसके कारणों का पता लगा सकेंगे।

 नरक के द्वार खुलने से लोग खौफ में

नरक के द्वार खुलने से लोग खौफ में

सोशल मीडिया पर इस विशालकाय सिंकहोल की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। लोग इसे नरक का दरवाजा बता रहे हैं। वहीं ये भी खबर आ रही है कि इस सिंकहोल की चौड़ाई बढ़ रही है, जिसके कारण लोगों की चिंताएं और बढ़ गई है। लोग अचानक से बने इस गड्ढे और इसके विशालकाल आकार को देखकर खौफ में है। सोशल मीडिया पर लोग इस सिंकहोल की तस्वीर देखकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। लोगों सोशळ मीडिया पर दलील दे रहे हैं कि ये पाप का दरवाजा है।

 क्या कहते हैं जानकार

क्या कहते हैं जानकार

नेशनल सर्विस ऑफ जियोलॉजी एंड माइनिंग की टीम इस जगह की जांच में जुटी हुई है। Sernageomin के निदेशक डेविड मोंटेनीग्रो ने कहा है कि इस विशाल गड्ढे में कोई मैटल या खनीज नहीं मिला है। इसके नीचे पानी भरा है। अभी शुरुआती जानकारी के आधार पर लोग इसे माइनिंग से जोड़कर देख रहे हैं। दलील दी जा रही है कि खनन के कारण ये सिंकहोल बन गया है। हालांकि अभी विशेषज्ञों की ओर से इसके बारे में बहुत कुछ जानकारी नहीं दी गई है।

पति के साथ घूमने गई महिला अचानक हुई गायब, खोजने में खर्च हो गए 1 करोड़, ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिली

Comments
English summary
Mysterious 82 Feet giant sinkhole appears in Chile, People said its door of the lower world
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X