क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पिता ने बेटी को कराया ब्रेस्टफीडिंग, देखते रह गए लोग, वायरल हुई फोटो

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जन्म के बाद एक मां अपने बच्चे को स्वस्थ और मजबूत बनाने के लिए स्तनपान कराती है। मां का स्तनपान करवाना एक सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन अगर पिता स्तनपान करवाए तो बात अलग हो जाती है। ऐसी ही चौंकाने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। तस्वीर में एक पिता अपनी बेटी को स्तनपान करवा रहे हैं। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद लोगों ने इस पिता की खूब तारीफ की हैं।

 पिता ने बच्ची को कराया स्तनपान

पिता ने बच्ची को कराया स्तनपान

मैक्समिलन न्यूब्यूर ऐसे पहले पिता बन गए हैं, जिन्होंने अपनी बच्ची को स्तनपान करवाया है। मैक्समिलन ने खुद इस तस्वीर को अपने फेसबुक पर अपलोड किया था, जो तेजी से वायरल हो रहा है। मैक्समिलन ने इसकी वजह भी बताई है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि उनकी पत्नी अप्रिल ने बेटी को जन्म दिया, लेकिन कॉम्प्लिकेशन की वजह से वो बच्ची को तुंरत ब्रेस्टफीड नहीं करा सकती थीं। नर्स ने उन्हें इसके बारे में बताया और बच्चे को फिजिकल टच की जरूरत से अवगत कराया, जिसके नर्स ने उन्हें बेबी फीडिंग कराने की बात कही। बच्ची के लिए इकी अहमियत को समझते हुए उन्होंने ये जिम्मेदारी संभाल ली।

 सप्लीमेंटल नर्सिंग मेथड से करवाया स्तनपान

सप्लीमेंटल नर्सिंग मेथड से करवाया स्तनपान

डोर काउंटी मेडिकल सेंटर की नर्स ने उन्हें सप्लीमेंटल नर्सिंग मेथड के जरिए बच्चे को स्टनपान कराने का तरीका बताया। नर्स की मदद से उन्होंने अपनी बेटी को ब्रेस्टफीडिंग करवाई। मैक्समिलन ने खुद इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर डाला, जिसके बाद ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस फेसबुक पोस्ट को लोगों ने 30 हजार से ज्यादा बार शेयर किया है।

 स्तनपान को लेकर पुरूषों में हैरानी के भाव

स्तनपान को लेकर पुरूषों में हैरानी के भाव

मैक्समिलन की पत्नी अप्रिल पोलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम से पीड़ित थी, जिसकी वजह से उनकी प्रेग्नेंसी में काफी कॉम्प्लिकेशन थी। इसकी के कारण वो डिलीवरी के बाद अपने बच्चे के साथ स्कीन टच नहीं बना पाई और उसे स्तनपान भी नहीं करवा पाई। अस्पताल की नर्स ने पिता को नवजात से स्किन टु स्किन कॉन्टैक्ट के लिए कहा। पहले तो मैक्समिलन थोड़ा हिचकिचाए, लेकिन बाद में उन्होंने हामी भर दी। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि मैं भाग्यशाली हूं कि फेक निपल से अपने नवजात को ब्रेस्टफीड कराया। मैं ब्रेस्टफीड कराने वाला पहला शख्स बन गया हूं।

Comments
English summary
A dad breastfeeding his newborn daughter. And the message behind it is capturing hearts. Maxamillian and April Neubauer are the proud new parents of little Rosalia, their miracle baby.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X