क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: 'कोबरा से पंगा नहीं लेना', बैक टू बैक फायरिंग में बचा सांप, इस तरह सिखाया सबक

कुछ लोगों ने कोबरा पर फायरिंग की, लेकिन वो बच गया। इसके बाद उसने उन लोगों को दौड़ा लिया। इसका वीडियो वायरल हो रहा।

Google Oneindia News

snake

कोबरा का जहर एक बार में हाथी जैसे विशाल जीव को भी मार सकता है। ऐसे में जब भी उससे सामना होता है, तो लोग अपना रास्ता बदल लेते हैं। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा। जिसमें शांत बैठे कोबरा से कुछ लोगों ने पंगा ले लिया, इसके बाद उसने जो किया उसे देख सब हैरान रह गए। सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो बनाने वालों की आलोचना भी कर रहे हैं। (वीडियो-नीचे)

पहले शॉट में बचा कोबरा

पहले शॉट में बचा कोबरा

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कोबरा चुपचाप बैठा रहता है, तभी वहां पर कुछ लोग पहुंचते हैं। उन लोगों ने कोबरा को परेशान करना शुरू कर दिया। सांप शुरू में बर्दाश्त करता रहा, लेकिन उन लोगों ने सारी लिमिट क्रास कर दी। उन्होंने अपनी बंदूक निकाली और कोबरा पर एक राउंड फायरिंग की। इस शॉट से वो बच निकला। इसके बाद भी वो लोग नहीं रुके और उन्होंने दोबारा से फायरिंग कर दी।

कोबरा को आया गुस्सा

कोबरा को आया गुस्सा

दूसरी बार भी कोबरा बच गया, लेकिन इस बार उसका गुस्सा सातवें आसमान पर था। उसने तुरंत उन लोगों का दौड़ा लिया। इस पर वीडियो बनाने वाले घबरा गए। हालांकि ये पता नहीं चल पाया कि वो लोग बचे या फिर कोबरा ने उन्हें डस लिया। वैसे ये वीडियो खूब वायरल हो रहा, जिस पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन आ रहे।

लोगों का क्या रिएक्शन?

लोगों का क्या रिएक्शन?

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि कोबरा से पंगा नहीं ले चाहिए। वो पुरानी फिल्मों का हीरो है। उस पर गोली नहीं असर करती। एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस तरह से बेजूबान जानवर पर हमला करना सही नहीं है। वीडियो बना रहे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। वैसे बहुत से लोग ऐसे हैं जो ये पूछ रहे कि वो लोग बचे या कोबरा के गुस्से का शिकार हो गए।

VIDEO: वो सांप है तुम्हारा बेटा नहीं? शख्स ने कोबरा को साबुन से नहलाया, तभी उसे आया गुस्साVIDEO: वो सांप है तुम्हारा बेटा नहीं? शख्स ने कोबरा को साबुन से नहलाया, तभी उसे आया गुस्सा

न्यूरोटॉक्सिक जहर है खतरनाक

न्यूरोटॉक्सिक जहर है खतरनाक

वैज्ञानिकों के मुताबिक कोबरा कैटेगरी में 300 तरह के सांप होते हैं। ये सबसे जहरीले सांपों में से एक हैं। इनका जहर न्यूरोटॉक्सिक होता है। कहा जाता है कि अगर एक कोबरा ढंग से वार करे तो वो एक डंक में बड़े हाथी को मौत की नींद सुला सकता है। जब भी ये अपने शिकार पर हमला करता है, तो उसकी आंखों में जहर फेंकता है, जिससे वो अंधा हो जाता है। फिर उसे पकड़कर निगलने में आसानी होती है।

Recommended Video

यहां निकला किंग कोबरा तो मच गई अफरा-तफरी, देखें लाइव वीडियो

Comments
English summary
cobra snake saved in back to back firing, video viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X