क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'कुछ तो गड़बड़ है'? नदी में रहस्यमयी तरीके से पहुंचीं सैकड़ों बकरियां, सभी के सिर गायब

Google Oneindia News

America (अमेरिका) के जॉर्जिया में अचानक से एक नदी में बहुत सारी बकरियां आ गईं, जिसको देखकर आसपास के लोग हैरान रह गए। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन और पुलिस को दी। पुलिस टीम ने जब उन बकरियों को निकाला, तो वो भी अचंभित रह गई, क्योंकि नदी में आई सभी बकरियों के सिर गायब थे।

तेजी से बढ़ी संख्या

तेजी से बढ़ी संख्या

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉर्जिया स्टेट में चट्टाहोचे नदी बहती है, वहां पर पिछले कुछ दिनों से बकरियों के शव तैरकर आ रहे थे। शुरू में इनकी संख्या 2-4 ही थी, लेकिन बाद में वो काफी ज्यादा बढ़ गई। पुलिस ने जब शवों की जांच करवाई, तो पता चला कि सबके सिर धड़ से गायब थे। जिस वजह से रहस्य और बढ़ गया। साथ ही स्थानीय लोग भी खौफ में हैं।

500 के पार है संख्या

500 के पार है संख्या

मामले में पर्यावरणविद जेसन उल्सेथ ने कहा कि हाल के हफ्तों में उन्होंने एक बार में 30 से अधिक बिना सिर वाली बकरियां नदी में तैरती देखी हैं। उनके अनुमान है कि पिछले चार सालों में करीब 500 बकरियां इस नदी में आई होंगी। अब उनकी संख्या लगातार बढ़ रही, जो चिंता का बिषय है।

 नहीं पता चल पाई वजह

नहीं पता चल पाई वजह

उल्सेथ के मुताबिक उन्होंने इस मामले की जांच करने की कोशिश की, लेकिन कोई ठोस नतीजा हाथ नहीं लगा। उनको नहीं पता ये बकरियां कौन खरीद रहा और किसने इनको नदी में फेंका। इसके अलावा उनके सिर का क्या किया जा रहा, वो भी उनको नहीं पता। वो 40 मील दूर जांच करने गए थे, लेकिन वहां पर भी उनको बकरियों के शव मिले।

क्या ये बलि का मामला?

क्या ये बलि का मामला?

स्थानीय लोगों को शक है कि इन बकरियों की बलि कहीं पर दी जा रही है। इसके बाद उनका बिना सिर वाला शरीर नदी में फेंक दिया जा रहा। इससे संबंधित कुछ वीडियो भी वायरल हुए हैं। जिसमें एक शख्स पुल से नदी में बकरियां फेंकता दिख रहा।

VIDEO: 3000 KG के दरियाई घोड़े के शिकार में जुटा था शेरों का झुंड, बीच में आ गए इंसान, क्या हुआ अंजाम?VIDEO: 3000 KG के दरियाई घोड़े के शिकार में जुटा था शेरों का झुंड, बीच में आ गए इंसान, क्या हुआ अंजाम?

शक के घेरे में सैनटेरिया के अनुयायी

शक के घेरे में सैनटेरिया के अनुयायी

वहीं लोगों को शक है कि सैनटेरिया के अनुयायियों द्वारा बकरियों की बलि दी जा रही है। ये एक वूडू-शैली पंथ है, जो रोमन कैथोलिक को पश्चिम अफ्रीकी धर्म के साथ मिलाता है। इस घटना के बाद से पर्यावरणविदों की भी चिंता बढ़ गई है, क्योंकि इस नदी से शहर के लाखों लोगों को पानी की सप्लाई की जाती है। ऐसे में उनके भी संक्रमित होने की खतरा बढ़ गया है।

Comments
English summary
America Georgia Chattahoochee River mysterious goats
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X