क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिच्छू के डंक ने शख्स को कर दिया अपंग, इलाज कराने गया तो अस्पताल के जाल में फंसा, परिवार ने मांगी मदद

एक ब्रिटिश शख्स को बिच्छू के डंक मारने के बाद उनका जीवन काफी मुश्किल हो चुका है। इस शख्स के एक पैर में इंफेक्शन इस कदर बढ़ गया है चिकित्सकों ने तो उनके पैर तक काटने की सलाह दी है।

Google Oneindia News

Alan Stephenson: एक ब्रिटिश शख्स को बिच्छू के डंक (Scorpion Sting) मारने के बाद उनका जीवन काफी मुश्किल हो चुका है। इस शखस के एक पैर में इंफेक्शन इस कदर बढ़ गया है चिकित्सकों ने तो उनके पैर तक काटने की सलाह दी है। शख्स का नाम एलन स्टीफेंसन है। हालांकि एलन स्टीफेंसन का परिवार अब उन्हें घर लाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन इन दिनों एलन स्टीफेंसन थाईलैंड के एक अस्पताल में हैं और उनके इलाज का बिल करोड़ रुपए से भी अधिक हो चुका है।

अस्पताल ने थमाया 1739769 का बिल

अस्पताल ने थमाया 1739769 का बिल

एलन स्टीफेंसन के बेटे क्रिस्टियन अपने पिता को देखने थाईलैंड पहुंचे। उन्होंने किसी तरह एलन को एक दूसरे अस्पताल शिफ्ट कराने में कामयाबी हासिल की। हालांकि पिछले अस्पताल में एलन के इलाज का एक भारी भरकम बिल एलन फेमिली को अदा करना है। एलन के इलाजा के लिए थाइलैंड के अस्पताल ने बेटे क्रिस्टियन को 18000 पाउंड यानी मौजूदा कीमत पर भारतीय रुफे में इसकी कीमत 1739769.66 रुपए होगी। बिल के नाम पर अस्पताल लगातार एलन के घर की चीजें लेता रहा है, लेकिन सुविधाएं इतनी बदतर थीं कि अस्पताल में घुसकर कुत्ते मरीजों का खाना जाते हैं।

विदेश मंत्रालय ने नहीं दिया ध्यान

विदेश मंत्रालय ने नहीं दिया ध्यान

ब्रिटिश के 73 वर्षीय शख्स एलन स्टीफेंसन का इस वक्त थाईलैंड के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनके बाएं पैर के घुटने तक की त्वचा खराब हो चुकी है। लेकिन इलाज के खर्च का बोझ इतना अधिक बढ़ चुका के वो थाईलैंड में फंसकर रह गए हैं। स्टीफेंसन के परिवार ने ब्रिटिश विदेश मंत्रालय से मदद की गुहार लगाई। लेकिन इस पर सरकरा ने कोई विशेष एक्शन नहीं गया है।

ब्रिटेन के डॉक्टर ने दिया भरोसा

ब्रिटेन के डॉक्टर ने दिया भरोसा

थाईलेंड में अस्पताल में, डॉक्टरों ने कहा कि वे एलन के संक्रमित पैर को निकालना ही होगा। वहीं उनके बेटे क्रिस्टिय ने कहा कि एलन का ऑपरेशन को कई बार रिशेड्यूल किया गया।वहीं एलन स्टीफेंसन की फेमिली को ब्रिटेन में एक डॉक्टर ने उन्हें ठीक करन की बात कही है। जिसके बाद एलन का परिवार उन्हें घर लागाने की कोशिश कर रहा है। वहीं कहा कि ऑपरेशन को कई बार पुनर्निर्धारित किया गया है। यह देखा जा रहा है कि परिवार को अस्पताल की फीस अधिक होने को समस्या का सा माना करना पड़ रहा है।

स्टीफेंसन फेमिली को अब लोगों का सहारा

स्टीफेंसन फेमिली को अब लोगों का सहारा

हाल में स्टीफेंसन को ब्रिटिश सासंद कार्ल टर्नर उनकी मदद कर रहे हैं। उन्होंने इसको लेकर 'जस्ट गिविंग पेज' (Just Giving Page) शुरू करने का सुझाव दिया गै। 5,000 पाउंड से अधिक राशि पहले ही जुटाई जा चुकी है। एलन की परिजन इसलिए भी अस्पताल से अपने वतन लाना चाहते है क्योंकि वहां उनकी केयर नहीं हो रही है। बेट से एलन को करवट तक नहीं दिलाई जा रही और ना ही उन्हें बाहर लेजाने मे मदद की जा रही है। बिस्तर पर पड़े- पड़े उनका शरीर पर घाव हो चुके हैं।

Baba Vanga: धरती पर 2023 में आएंगे एलियन, होगा Solar Storm का खतरा', बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी Baba Vanga: धरती पर 2023 में आएंगे एलियन, होगा Solar Storm का खतरा', बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी

Comments
English summary
Alan Stephenson family trying to get help after Scorpion sting stuck with horror disease
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X