ताश के पत्तों की तरह बिखर गया 84 फीट ऊंचा टावर, सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है Video
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अमेरिका के उटाह शहर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में एयरपोर्ट के एविएशन टावर को गिरते हुए दिखाया गया है। अमेरिका के उटाह में साल्ट लेक सिटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बने 84 फुट के स्टील और कंक्रीट के बने टावर को सोमवार को ध्वस्त कर दिया गया। हवाई अड्डे द्वारा जारी एक वीडियो में विशाल डेल्टा टावर को कुछ सेकेंड नष्ट कर दिया गया।

इसलिए गिराया गया टॉवर
हवाई अड्डे के पुनर्विकास परियोजना के तहत साल्ट लेक सिटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्य किया जा रहा है। पुनर्विकास कार्यक्रम के निदेशक माइक विलियम्स ने फॉक्स 13 को बताया कि, दूसरे चरण के निर्माण कार्य में आगे बढ़ने में हर किसी के लिए यह एक विशेष दिन है। इस 84 फुट के डेल्टा टावर को 1989 में विमानों को एयरपोर्ट में लैंडिंग और टेकऑफ के निर्देश देने के लिए बनाया गया था।

'इसे गिरते देखना एक पागलपन है'
साल्ट लेक सिटी एयरपोर्ट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस डेल्टा टावर को गिराए जाने की फुटेज शेयर की है। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म पर हजारों बार नीचे गिरते हुए डेल्टा टावर की फुटेज के देखा जा चुका है। एक यूजर्स न ट्वीट कर लिखा कि, ये देखना एक पागलपन जैसा है, इस मूवेमेंट को हम मिस नहीं कर सकते थे। ऐसा कुछ देखने के लिए हमें 30 साल का इंतजार करना पड़ा।
|
देखें वायरल फुटेज
डेल्टा टावर मूल रूप से डेल्टा एयर लाइन्स के लिए 1989 और 1990 के बीच बनाया गया था। जो विमानों को गेट की ओर दिशा निर्देश देता था। पुनर्विकास कार्यक्रम के चरण दो में, पुरानी इमारतों को गिराकर नई इमारतें का निर्माण किया जाना है। जो नवीनतम सुरक्षा और सुरक्षा मानकों के अनुरूप हैं। इस वीडियो को अभी तक 4 हजार लोगों ने देखा है, जबकि सैकड़ों लोगों ने लाइक किया है।
Farmers Protest : खुफिया एजेंसी का खुलासा, खालिस्तानी आतंकियों का किसान नेता की हत्या का प्लान