बीकानेर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Delta Plus Variant : राजस्थान में भी कोरोना के डेल्टा प्लस वैरियंट की एंट्री, बीकानेर में पहला केस

By आनंद आचार्य
Google Oneindia News

बीकानेर, 25 जून। भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आहट के बीच ब्लैक फंगस के बाद अब डेल्टा प्लस वैरियंट ने चिताएं बढ़ा दी है। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र व पंजाब के बाद अब राजस्थान में भी कोरोना के डेल्टा प्लस वैरियंट की एंट्री हो गई है। राजस्थान में डेल्टा प्लस वैरियंट का पहला केस बीकानेर में मिला है।

Delta Plus variant

कोरोना के इस नए स्ट्रेन का केस आने के बाद बीकानेर में जिला प्रसाशन, स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है। डेल्टा प्लस वैरियंट बीकानेर के बंगला नगर निवासी 66 वर्षीय महिला में मिला है। बीकानेर सीएमएचओ डॉक्टर ओपी चाहर ने बताया कि बंगला नगर में शिव मंदिर के पास रहने वाली 66 वर्षीय 31 मई को कोरोना पॉजिटिव हुई थी। इसके बाद वह अपने घर में रहकर ही इलाज करवा रही थी।

महिला के पति और बेटा भी कोरोना संक्रमित हुए थे। 14 दिन के बाद महिला कोरोना मुक्त हो गई थी। CMHO ने बताया कि पिछले दिनों कोविड पॉजीटिव रोगियों के रेण्डम सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे, जहां जांच में इस महिला को डेल्टा प्लस वेरियंट से कोविड पॉजीटिव होना सामने आया। महिला जब कोरोना पॉजीटिव हुई थी। उससे पहले ये महिला के कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुकी थी। इसी के चलते प्रशासन ने महिला के सैंपल की जिनोम सीक्वेंस की जांच के लिए सैंपल आगे भिजवाया था।

फिलहाल अब जिले के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी बरतने और कोविड गाइडलाइन की पालना करने की सख्त जरूरत है। सावधानी रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीमें बंगला नगर पहुंच चुकी है और वहां इस महिला के घर के आस-पास रहने वाले लोगों की जांच कर रही है।

बीकानेर ससे भेजे थे दस सेम्पल

बीकानेर के CMHO डॉक्टर ओ पी चाहर ने बताया कि बीकानेर से कोरोना संक्रमितों के दस सेम्पल NIV को भेजे गए थे। जिसमें से एक की ये रिपोर्ट सरकार को मिली है। इस रिपोर्ट के आने के साथ ही अब प्रशासन ने जहां महिला रह रही है वहां विशेष ट्रेसिंग के निर्देश दिए है।

लॉकडाउन में स्कूल-कॉलेज बंद हुए तो छात्रों ने खोद डाला तालाब, अब प्यास से नहीं मरेंगे वन्यजीवलॉकडाउन में स्कूल-कॉलेज बंद हुए तो छात्रों ने खोद डाला तालाब, अब प्यास से नहीं मरेंगे वन्यजीव

सीएमएचओ चाहर ने बताया कि यह महिला बंगला नगर की रहने वाली है। फिलहाल स्वस्थ है। मेडिकल टीम अब इस एरिया में जितने लोग पिछले एक महीने में पॉजिटिव आए हैं। उन सब की फिर से जांच करेगी। वहीं महिला के पूरे परिवार के सैंपल लेकर एक बार फिर जांच के लिए भिजवाए जाएंगे।

पुणे भेजा था सैंपल, 25 दिन बाद आई रिपोर्ट

बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर परमेंद्र सिरोही ने बताया कि इस महिला का सैंपल 31 मई को जांच के लिए NIV (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी) को भेजा गया था। करीब 25 दिन बाद NIV 25 दिन बाद जांच रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी। इसके बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग ने सैंपल की रिपोर्ट बीकानेर कलेक्टर को भेजी और आगे की प्रक्रिया अपनाने के निर्देश दिए।

अब तक इन राज्यों में मिल चुका ये वैरियंट

वर्तमान में देश के अंदर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरला में इस नये वेरियंट के केस सामने आए है। सबसे ज्यादा 21 मामले महाराष्ट्र में सामने आए है। अभी तक भारत में इस वेरियंट के कुल 50 से ज्यादा केस मिल चुके है, जबकि दो जनों की जान भी जा चुकी है। इसमें एक मौत पिछले दिनों मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक महिला की हुई थी, जबकि एक मौत महाराष्ट्र में एक बुजुर्ग की हुई थी।

Comments
English summary
Delta Plus variant of Corona first case in Bikaner Rajasthan after Madhya Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X