बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहारः ग्वालियर-बरौनी ट्रेन लूट मामले में स्काउट टीम सस्पेंड, प्लेटफॉर्म पुलिस पर भी गिर सकती है गाज

Google Oneindia News

छपरा। बिहार में छपरा के पास ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस में हुए डकैती कांड में ट्रेन में मौजूद एस्कार्ट टीम पर गाज गिरी है। घटना की जांच करने को लेकर सोनपुर पहुंचे रेल एसपी ने बरौनी ग्वालियर ट्रेन की एस्कॉर्ट पार्टी को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा डकैती के मामले में प्लटफॉर्म ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई करने के संकेत दिये हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है। रेल एसपी अशोक सिंह सोनपुर में कैंप कर रहे हैं। वहीं घायल ट्रेन यात्री ने सीसीटीवी में कैद अपराधियों की पहचान कर ली है।

scout party suspended in case of train loot

बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे के सोनपुर और दिघवारा रेलवे स्टेशन के बीच हथियारबन्द अपराधियों ने चलती ट्रेन में लूटपाट और गोली मारने की घटना को अंजाम दिया है। घटना फेस्टिवल स्पेशल 04186 अप बरौनी ग्वालियर ट्रेन के बोगी नम्बर D5 में हुई है । घटना रात के करीब ग्यारह बजे की बताई जा रही है।

अपराधियों ने डकैती के दौरान सामान देने से मना कर रहे एक पैसेंजर को जांघ में गोली मार दी, जिसके बाद किसी ने कोई विरोध नहीं किया और अपराधी मोबाइल फोन, नगदी और गहने-जेवरात लूट कर दिघवारा स्टेशन के पूर्वी छोर पर उतर कर भाग गए।

पीड़ितों की मानें तो ट्रेन जब सोनपुर स्टेशन पहुंची तो ट्रेन की सबसे पीछे की बोगी D5 में 15 - 20 की संख्या में हथियारबन्द अपराधी ट्रेन में चढ़े और बोगी के सभी दरवाजों को अंदर से बन्द कर दिया और लूटपाट शुरू कर दी।

महिला सवारियों से उनके शरीर पर पहने गहने और पुरुष सवारियों से मोबाइल, गले के चेन और नगदी हथियार के नोक पर लूटना शुरू कर दिया। बोगी में उत्तर प्रदेश के इटावा निवासी दस युवकों का एक ग्रुप जो मुजफ्फरपुर में सीआरपीएफ की बहाली में फिजिकल की परीक्षा देने आया था, वह भी सवार थे।
इनके एक साथी इटावा के जसवंतनगर निवासी साहेब सिंह यादव के 22 वर्षीय पुत्र शिवम यादव को जगाया और उससे मोबाइल नगदी छिनने के बाद जब गले का चेन छिनने लगे तो उसने विरोध किया, जिसपर उसे एक अपराधी ने गोली मार दी।

ट्रेन जब दिघवारा स्टेशन पहुंची तो वहां से दिघवारा स्टेशन पर सभी अपराधी उतर गए और भाग निकले। अपराधियों के भागने के बाद पैसेंजरों ने शोर मचाया जिसके बाद ट्रेन का गार्ड आया और उसने घटना और घटना के दौरान एक पैसेंजर के गोली लगने की सूचना दिघवारा जीआरपी को दी। इसके बाद ट्रेन से घायल युवक को लेकर छपरा जंक्शन पहुंचे और सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

घायल युवक के साथियों ने घटना के बारे में बताया कि वह लोग सीआरपीएफ की बहाली में फिजिकल देकर मुजफ्फरपुर से ट्रेन में सवार हुए और जब ट्रेन सोनपुर पहुंची तो डेढ़ दर्जन के करीब हथियारबन्द युवक ट्रेन में सवार हुए और जैसे ही ट्रेन चली उन्होंने सभी दरवाज़ों को बंद कर लूटपाट शुरू कर दी।

Kanpur: स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में मिला नोटों से भरा लावारिस सूटकेस, नई दिल्ली से बिहार जा रही थी ट्रेनKanpur: स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में मिला नोटों से भरा लावारिस सूटकेस, नई दिल्ली से बिहार जा रही थी ट्रेन

Comments
English summary
scout party suspended in case of train loot
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X