बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पटनाः पोते की फिरौती की रकम नहीं दी तो बदमाशों ने दादा को मार दी गोली

Google Oneindia News

पटना। बिहार की राजधानी पटना के घोसवारी थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में फिरौती की रकम नहीं देने पर गुरुवार की रात को एफसीआई कर्मी सूरज महतो को गोली मार दी। गोली बांह में लगने से वह घायल हो गया। फायरिंग की आवाज जब परिजन मौके पर पहुंचे तो बदमाश फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सूरज को बेगूसराय ले गई, जहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस मामले में पीड़ित के बेटे ने गांव के ही झापो साव और कुंदन कुमार के खिलाफ गोली मारने का आरोप लगाया है।

patna goons did firing on fci worker in case of extortion money

पुलिस ने कुंदन को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि सूरज महतो एफसीआई में मेठ तौर पर काम करते हैं। कुछ महीने पहले ही गांव के ही रामनिवास, प्रभात और रोशन ने मिलकर उनके पोते का अपहरण कर लिया। आरोपित फिरौती मांग रहे थे। इस मामले में परिजनों की तरफ से आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। पुलिस ने अपह्रत बच्चे को लखीसराय से सही-कुशल बरामद कर लिया और सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

परिजनों के मुताबिक सभी आरोपित जेल में हैं। अपहरण के इस मामले को उठाने के लिए आरोपितों की तरफ से धमकी दी जा रही थी। दस दिन पहले ही आरोपितों की शह पर उसके घर पर फिरौती के लिए चिट्ठी चिपकाई गई थी। हालांकि परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से नहीं की थी। प्रतिदिन की तरह गुरुवार की शाम को खाना खाकर सूरज महतो अपने डेरे पर सो रहे थे।

इसी दौरान करीब 10 बजे अपराधी उनके डेरे पर आ धमके। पहले अपराधियों ने दरवाजा खटखटाया और जब दरवाजा नहीं खुला तो सुराख से गोली मार दी, जो कि सूरज महतो के हाथ में जा लगी। इस पूरे मामले को लेकर घोसवारी थाना प्रभारी संजीव मऊआर ने बताया कि आरोपित कुंदन को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि दूसरे आरोपित की खोजबीन में पुलिस जुटी हुई है।

Amshipora Shopian encounter:राजौरी में तीन मजदूरों की हत्या का मामला, मेजर गुनहगार-रिपोर्टAmshipora Shopian encounter:राजौरी में तीन मजदूरों की हत्या का मामला, मेजर गुनहगार-रिपोर्ट

Comments
English summary
patna goons did firing on fci worker in case of extortion money
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X