Pandav Nagar Case: 1 महिला 3 शादी और बिहार कनेक्शन, इस वजह से हुआ 'रिश्ते का क़त्ल'
Pandav Nagar Case: देश भर में श्रद्धा मर्डर केस का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है। विभिन्न प्रदेशों से इस तरह की ख़ौफनाक वारदात के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताज़ा मामला देश की राजधानी दिल्ली पांडव नगर इलाके का है। जहां एक व्यक्ती की हत्या के आरोप में पुलिस ने मां और बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हत्यारोपी पूनम और उसके बेटे को अदालत में पेश करने के बाद 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पांडव नगर पुलिस दोनों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई करेगी।

पति की तलाश में दिल्ली पहुंची पूनम
दिल्ली में हुए अंजनदास हत्याकांड के तार बिहार से जुडे हुए हैं, 13 साल पहले पूनम की शादी बिहार में सुखदेव नाम के व्यक्ति से हुई थी। शादी के बाद पुनम को एक बच्चा भी हुआ, लेकिन कुछ दिनों के बाद सुखदेव उसे छोड़कर दिल्ली चल गया। अपने पति की तलाश में पूनम दिल्ली पहुंची, उसे सुखदेव का कोई सुराग नहीं मिला। वह जैसे-तैसे दिल्ली में वक्त बिता रही थी। इस दौरान उसकी नजदीकियां कल्लू नाम के व्यक्ति से बढ़ी और दोनों ने शादी रचा ली। दूसरी शादी के बाद पूनम को तीन बच्चे हुए। लीवर खराब होने की वजह से कल्लू की 2016 में मौत हो गई।

2017 में पूनम ने रचाई तीसरी शादी
कल्लू की मौत के बाद पूनम ने 2017 में तीसरी शादी अंजन से रचाई। अंजन की यह दूसरी शादी थी, उसने बिहार में हुई शादी और अपने 8 बच्चों वाली बात पूनम से नहीं बताई थी। अंजन कोई काम धंधा नहीं करता था, वह पूनम के सहारे ही अपनी ज़रूरते पूरी करता था। कामकाज नहीं करने की वजह से उसने पूनम के गहने तक बेच दिए थे। इन सब मामलों को लेकर दोनों के बीच अकसर झगड़ा होता रहता था। उस वक्त तक पूनम का अपने पति की हत्या का कोई खयाल नहीं था, हत्या की करने के पीछे की वजह कुछ और ही थी।

बहू और बेटी पर थी अंजन की थी गंदी निगाह
पूनम और अंजन में कामकाज को लेकर झगड़ा होता रहता था। इसी दौरान दीपक( पूनम के दूसरे पति का बेटा) की शादी हुई। अंजन कुमार की गंदी नज़र दीपक की पत्नी और बहन पर रहने लगी। पानी सिर से ऊपर जाने लगा तो दीपक ने अपनी मां के साथ मिलकर अंजन के क़त्ल की साज़िश रची। दोनों ने अंजन को घर बुलाकर नशे की दवा दे दी। इसके बाद गला रेतकर हत्या कर दी। शव का खून सूखने तक इंतज़ार किया और दूसरे दिन खून साफ करते हुए शव के कई टुकड़े किए और फ्रिज में रख दिया। दिल्ली के अलग-अलग इलाके में वह शव के टुकड़े फेंकते चले गए। घर में बदबू नहीं आए इसलिए पूरे मकान में पेंट करवाया।

पुलिस ने इस तरह सुलझाई हत्या की गुत्थी
डीसीपी क्राइम अमित गोयल ने बताया कि दिल्ली के रामलीला मैदान में 5 जून को पुलिस को शरीर के अंग मिले थे, क़रीब 4 दिन तक बॉडी पार्ट मिलते रहे थे। इसके बाद मामला दर्ज जांच शुरू की गई लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी। मैदान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के आधार पर अंजन के रुप में मृतक की पहचान हो पाई। पुलिस ने जब अंजन के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि अंजन करीब 6 महीने से लापता है। ग़ौरतलब है कि उसके लापता होने की किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी। पुलिस ने जब तफ्तीश की तो पता चला की वह अपनी दूसरी पत्नी पूनम के साथ दिल्ली में रहता था। पुलिस ने जब पूनम औऱ उसके बेटे से तफ्तीश की तो हत्याकांड का मामला सामने आया।
ये भी पढ़ें: JDU नेता के बेटे की हुई हत्या, दोस्त ने कॉल कर बुलाया था घर से बाहर