बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

3 बच्चों के पिता ने की दूसरे धर्म की युवती से शादी, बेटी को पहचानने से किया इनकार,पहली पत्नी ने बयां किया दर्द

बेगूसराय जिले के नूरपूर गांव से प्रेम प्रसंग का अजीब मामला सामने आया है, 3 बच्चों के पिता ने दूसरे धर्म की युवती से शादी रचा ली है। वहीं पहली पत्नी इंसाफ के लिए दर दर भटक रही है।

Google Oneindia News
love affair

Love Affair: बिहार में प्रेम प्रसंग के कई मामले सामने आते रहते हैं, बिहार के बेगूसराय ज़िले से प्रेम विवाह का अजीबो ग़रीब मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने तीन बच्चे होते हुए दूसरी शादी कर ली है। वहीं पहली पत्नी से तालाक भी नहीं हुआ है। पीड़िता के पिता ने बताया कि वह लोग शेरपुर, भगवानपुर प्रखंड के बेगूसराय जिला के रहने वाले हैं। मौजूदा समय में भागलपुर जिले में रहते हैं। करीब 19 साल पहले उनकी बेटी की शादी ललन कुमार तांती पिता गुलटेन कुमार तांती (नूरपूर निवासी) हुआ था। ललन कुमार तांती को तीन बच्चे हैं। गुड़िया कुमारी (17 साल), अनुराग कुमार (14 साल), अनुराधा कुमारी (10 साल) उनके बच्चे हैं। सिंकू देवी का कहना है कि वह इस घटना के बाद भी अपने पति ललन कुमार के साथ रहना चाहती है, लेकिन ललन और उसके परिवार वाले उन्हें नहीं रखना चाहते हैं और घर आने पर मारपीट करते हैं।

'ससुराल वालों से हमेशा करता था पैसो की मांग'

'ससुराल वालों से हमेशा करता था पैसो की मांग'

ललन कुमार तांती अपनी पत्नी सिंकू देवी के साथ काफी ज़्यादती करता था। शराब के नशे में पत्नी की पिटाई करता था। ललन कुमार हमेशा पैसे की मांग करते रहता था, बेटी का रिश्ता बना रहे, इसलिए पिता होने की वजह से वह ललन की हर मांग पूरी करते रहे। इसके बावजूद ललन अपनी पत्नी पर ज्यादती करने लगा। एक दिन रात में उसने अपनी पत्नी को ईंटों से मारा जिससे उनका सिर फूट गया। सिंकू देवी ने घटना की जानकारी अपने परिवार वालों को दी और फिर वह अपनी मां के घर रहने चली गई।

ललन कुमार को लड़की पक्ष ने भेजा नोटिस

ललन कुमार को लड़की पक्ष ने भेजा नोटिस

गांव में पंचायत होने के बाद वापस सिंकू देवी ससुराल गई तो फिर ललन ने ज्यादती करना शुरू कर दिया। इसके बाद फिर सिंकू देवी (ललन की पुत्नी) अपने मायके चली गई। लड़की के परिवार वालों ने ललन कुमार को इस बाबत लिगल नोटिस भेजा तो फिर ललन ने अपने भाई के साथ ससुराल पहुंच कर समझौता करने की बात कही। इस पर लड़की के पिता ने कहा कि दोनों पक्ष मिलकर बॉन्ड पर हस्ताक्षर करें कि अब इस तरह की घटना नहीं होगी। हस्ताक्षर का नाम सुनते ही ललन ससुराल से बिना समझौता किए वापस चला गया।

प्रेमिका के घर वालों ने की पुलिस में शिकायत

प्रेमिका के घर वालों ने की पुलिस में शिकायत

ललन कुमार तांती जब गांव पहुंचा तो उसने अपनी पत्नी और उसके घर वालों के खिलाफ़ मुकदमा किया। मुकदमा का नोटिस मिलने के बाद सिंकू देवी और उसके परिवार वाले कोर्ट में पहुंचे। तारीख दर तारीख मुकदमा चलता रहा लेकिन ललन कुमार कोर्ट में पेश नहीं हुआ, जिसके बाद कोर्ट में उसका पक्ष कमज़ोर हो गया। इन सब मामले के दौरान ही उसकी नज़दीकी विशेष समुदाय की लड़की से बढ़ी और दोनों का इश्क परवान चढ़ा। इस मामले में ललन की प्रेमिका के घर वालों ने शिकायत की तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ललन को जेल भेज दिया।

समाज को ग़लत संदेश दे रहा ललन- ग्रामीण

समाज को ग़लत संदेश दे रहा ललन- ग्रामीण

जेल से लौटने के बाद ललन ने अपनी पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी अपनी प्रेमिका से रचा ली। वहीं उसने सरपंच पर जान से मरवाने की धमकी देने के गंभीर आरोप भी लगाए। जब ललन की बेटी ने अपने पिता से संपर्क साधा तो ललन उसे पहचानने से इनकार कर दिया। इस पूरे मामले में नुरपूर गांव के सरपंच पति रंजीत ने बताया कि यह मामला ग्राम कचहरी में आया ही नहीं है। चूंकि ललन कुमार ने पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी की है। जो कि हिंदू समाज के खिलाफ है। इससे समाज में गलत संदेश जा रहा है। गांव के प्रतिनिधियों ने ललन को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना और शादी कर ली। शादी के बाद वह ग्राम प्रतिनिधियों पर निराधार आरोप लगा रहा है।

ये भी पढ़ें: Unique Marriage: वरमाला के दौरान फोटो खींचने को लेकर हुआ विवाद और टूट गई शादी, फिर थाने में हुआ विवाह

Comments
English summary
Noorpur love affair news begusarai bihar news update, lalan kumar love marriage news
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X