बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ख़बर का असर: जज को क़ैदी ने दिखाई थी रोटी, अब NHRC ने बिहार के जेल प्रमुख से मांगा जवाब

कैदी रामजप्पो यादव की कोर्ट में पेशी हो रही थी। इस दौरान वह अपने साथ जेल की रोटी लेकर बेगूसराय जिला कोर्ट पहुंच गया। जज साहब के सामने अपनी ही परेशानियों की बखान करने लगा।

Google Oneindia News

पटना, 26 जुलाई 2022। बेगूसराय में क़ैदी ने जज के सामने जेल में खाने की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाया था। वन इंडिया हिंदी ने प्रमुखता से इस ख़बर को उठाया था जिसकी खबर का असर हुआ है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने जेल में कैदियों को परोसे जाने खाने की गुणवत्ता को लेकर बिहार के जेल प्रमुख को नोटिस जारी किया है। आयोग ने एक आधिकारिक बयान में कहा बिहार के जेल महानिदेशक को नोटिस जारी कर छह सप्ताह के अंदर जवाब तलब किया गया है। मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते बेगुसराय की जेल में कैदियों को खराब गुणवत्ता वाला भोजन परोसने पर आयोग ने संज्ञान लिया है। आईए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला

Recommended Video

ख़बर का असर: जज को क़ैदी ने दिखाई थी रोटी, अब NHRC ने बिहार के जेल प्रमुख से मांगा जवाब
कैदी रामजप्पो यादव की थी कोर्ट में पेशी

कैदी रामजप्पो यादव की थी कोर्ट में पेशी

कैदी रामजप्पो यादव की कोर्ट में पेशी हो रही थी। इस दौरान वह अपने साथ जेल की रोटी लेकर बेगूसराय जिला कोर्ट पहुंच गया। जज साहब के सामने अपनी ही परेशानियों की बखान करने लगाष क़ैदी की बातों को जिला कोर्ट में मौजूद लोगों के भी होश उड़ गए। क़ैदी ने तो सबूत के साथ जेल प्रशासन की कार्यशैली पर ही सवालिया निशान लगा दिया।कोर्ट में मौजूद लोगों ने बताया कि रामजप्पो यादव अपने झोले में दर्जनों रोटी लेकर कोर्ट में हाज़िर हुआ था। जज साहब के सामने पहुंचते ही उसने रोटी निकाल लिया। जज साहब को दिखाते हुए कहा कि साहब यही रोटी हम लोगों को खाने के लिए मिलता है जिसे जानवर को दिया जाए तो वह भी नहीं खाएगा।

क़ैदी के खुलासे मचा हड़कंप

क़ैदी के खुलासे मचा हड़कंप

रामजप्पो यादव ने कहा कि क़ैदियों को जेल में जानवरों से भी बदतर खाना दिया जाता है। जेल प्रशासन द्वारा कच्ची या फिर जली रोटी खाने के लिए दी जाती है। क़ैदी के इस खुलासे वहां हड़कंप मच गया। क़ैदी के बयान के बाद कोर्ट डीएलएसए के सचिव ने हाजत प्रभारी से सवाल पूछते हुए कहा कि कैदी के पास रोटी कहां से आई। सचिव के सवालों पर हाजत प्रभारी ने बताया कि मुलाकात के दौरान जूनियर वकील ने कैदी को खाने के लिए रोटी दी थी। वहां मौजूद क़ैदी ने सचिव की बातों को नकारते हुए कहा कि वह ख़ुद जेल से मिली रोटी को मिली रोटी को लेकर आया है। उसने कहा कि पेपर में लपेट कर मैंने झोले में रख कर रोटी लाई है अगर अपको यक़ीन नहीं है तो जेल में तीन बजे खाना मिलने के दौरान आकर खुद ही देख लें। आपको जेल में मेरे वार्ड में भी रखी हुई रोटिया मिल जाएंगी।

जज ने लिया मामले में संज्ञान

जज ने लिया मामले में संज्ञान

क़ैदी रामजप्पो यादव ने कोर्ट जैसे ही खाने का मुद्दा उठाया वैसे ही जेल में खाने की क्वालिटी के जांच का माला तूल पकड़ने लगा। इतना ही नहीं खुद कोर्ट की हाजत पहुंचकर जज साहब ने मामले की पूरी जानकारी ली। सतीश झा (सचिव, जिला विधि सेवा प्राधिकार) की मानें तो जेल में वीरपुर कांड संख्या 152/20 में रामजप्पो यादव बंद है। इससे पहले जेल में क़ैदियों को खराब खाना दिए जाने की शिकायत चंदन कुमार ने की थी। इस बाबत जांच के लिए मंडलकारा भी गए थे। इसके बाद अब दोबारा से मामले को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: बिहार: सोया था पति आंख खुली तो पत्नी गायब, पति ने कहा मुझे दिया धोखा, साथ ले गई लाखों रुपये

English summary
news impact of one india hindi on prisoners food quality in jail
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X