बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार: सोया था पति आंख खुली तो पत्नी गायब, पति ने कहा मुझे दिया धोखा, साथ ले गई लाखों रुपये

वैशाली के (जंदाहा बाज़ार) जंदाहा थाना क्षेत्र का यह मामला बताया जा रहा है। पीड़ित पति ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी पत्नी अपने साथ एक लाख रुपये और घर में रखे ज़ेवर लेकर फ़रार हो गई।

Google Oneindia News

वैशाली, 26 जुलाई 2022। बिहार में अजब मोहब्बत की ग़ज़ब कहानी देखने को मिलते रहता है। विभिन्न ज़िलों से कई तरह के प्रेम प्रसंग का मामले सामने आते रहता है। ताज़ा मामला बिहार के वैशाली का है जहां एक की पत्नि रातों रात फ़रार हो गई। पति का कहना है कि वह पत्नी की हरकतों से परेशान हो चुका है। उसकी पत्नी दूसरे लोगों के बहकावे में आकर घर छोड़ कर फ़रार हो गई है। पति ने बताया कि वह रात में सोया हुआ था सुबह जब उठा तो देखा की उसकी पत्नी घर में नहीं है।

सुबह पति उठा तो घर में नहीं थी पत्नी

सुबह पति उठा तो घर में नहीं थी पत्नी

वैशाली के (जंदाहा बाज़ार) जंदाहा थाना क्षेत्र का यह मामला बताया जा रहा है। पीड़ित पति ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी पत्नी अपने साथ एक लाख रुपये और घर में रखे ज़ेवर लेकर फ़रार हो गई। जो लोग उसे लेकर भागे वह लोग उससे गंदा काम करवाएंगे। पति मोहम्मद जसीम का कहना है रविवार की रात 2 बजे के क़रीब उससे घर के सामने गाड़ी लगी हुई थी। रात में ही उसकी पत्नी ने घर से रुपए और गहने निकाले और उसी गाड़ी में बैठकर भाग गई।

नगदी और जेवरात लेकर विवाहिता फ़रार

नगदी और जेवरात लेकर विवाहिता फ़रार

पीड़ित पति का आरोप है कि उसकी पत्नी का अपहरण कर उसे अंजान जगह पर रखा गया है। ग़लत काम करवाने की नियत से उसकी पत्नी का अपहरण किया गया है। पीड़ित व्यक्ति के एफ़आईआर के मुताबिक तमन्ना रिजवी (पत्नी) दूसरे लोगों के बहकावे में आकर दो बजे रात में घर से नगदी और ज़ेवर लेकर फऱार हुई है। सुबह जब पति उठा तो देखा की पत्नी ग़ायब है। वहीं पुलिस ने बताया कि एक विवाहिता के नगदी और जेवरात के साथ अपहरण करने का मामला सामने आया है।

कई लोगों के खिलाफ़ पीड़ित ने दर्ज कराई FIR

कई लोगों के खिलाफ़ पीड़ित ने दर्ज कराई FIR

प्राथमिकि में जंदाहा गांव के रहने वाले मोहम्मद जसीम ने नगर थाना हाजीपुर के पोखरा मुहल्ला के रहने वाले गोलू कुमार, सनी कुमार, गौतम कुमार, नागेंद्र साह, रानी देवी और पत्नी तमन्ना रिजवी के खिलाफ़ जंदाहा थाना में मामला दर्ज करवाया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हर संभव पहलुओ पर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ़्त में होंगे। वहीं ग्रामीण तरह-तरह की बात कह रहे हैं। आरोपियों की गिरफ़्तारी के बाद ही पूरे प्रकरण का खुलासा हो पाएगा।

ये भी पढ़ें: बिहार: 45 साल बाद परिवार में पैदा हुई बेटी, ढोल बाजे के साथ परिजनों ने किया स्वागत

English summary
vaishali district married women left house with jewelry and cash
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X