बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

KBC Junior: 75 लाख जीतने का लिया रिस्क, 1 गलत जवाब, 50 लाख की बजाए मिले सिर्फ 3.20 लाख

KBC Junior में अपनी हाज़िरजवाबी की वजह से भागलपुर जिले की प्राप्ति शर्मा (पीहू) सुर्खियों में छाई हुई हैं। 75 लाख जीतने का रिस्क लिया लेकिन कामयाबी नहीं मिली और 3.20 लाख रुपये से ही संतोश करना पड़ा।

Google Oneindia News
KBC Junior

KBC Junior: बिहार के भागलपुर जिले की रहने वाली प्राप्ति शर्मा कौन बनेगा करोड़पति जूनियर सीजन 14 75 लाख रुपये जीतने का रिस्क लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। चुनिहारी टोला निवासी गौतम शर्मा की बेटी प्राप्ति शर्मा (पीहू) का KBC एपिसोड सोनी इंटरटेंमेंट पर गुरुवार को पूरा हो गया। बेबाकी से जवाब देते हुए पीहू 50 लाख जीत गई। 14 सवालों के सही जवाब देने के बाद पीहू ने 75 लाख रुपये जीतने का रिस्क लिया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। पीहू की बेबाकी भरे एपिसोड को देखने के बाद लोग उसकी काफी तारीफ़ कर रहे हैं। वहीं दर्शकों को अफसोस भी हो रहा है कि काश पीहू 15वें सवाल का सही जवाब दे देती। बहरहाल पीहू 50 लाख तो जीत गई लेकिन 1 गलत जवाब की वजह से उसे 3.20 लाख रुपये ही मिले।

75 लाख जीतने का लिया रिस्क

75 लाख जीतने का लिया रिस्क

वो सवाल जिसका सही जवाब पीहूं नहीं दे पाई उसके बारे में चर्चा आगे करेंगे। उससे पहले पीहू के एपिसोड से जुड़ी बातों के बारे में आपको बताते हैं। पीहू ने जिस तरह से खेलते हुए 75 लाख तक के पड़ाव का सफर तय किया। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को भी कहना पड़ गया कि 75 लाख तक के पड़ाव के सफर तक पीहू ही पहुंच पाई। पीहू का लाइव एपिसोड देखने के लिए जिले के खलीफाबाग चौक पर प्रोजेक्टर का इंतज़ाम किया गया था। उसके शो के देखने के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। प्राप्ति का इतनी कम उम्र में कौन बनेगा करोड़पति में पहुंचने और हाजिरजवाबी की लोग काफी सराहना कर रहे थे।

8वें सवाल पर किया लाइफलाइन का इस्तेमाल

8वें सवाल पर किया लाइफलाइन का इस्तेमाल

पहले एपिसोड के बाद पीहू का दूसरे दिन के एपिसोड देखने के लिए लोग बेताब थे। दूसरे दिन पांचवा सवाल के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। अमिताभ बच्चन ने सवाल किया कि समुद्र के किनारे कौन सा स्मारक है। पीहू ने गेटवे ऑफ इंडिया बताया जो कि सही जवाब था। इसके बाद बच्चों के खेल से जुड़ा छठा सवाल था, उसका भी सही जवाब देते हुए पीहू आगे बढ़ी। पीहू के स्क्रीन पर सातवां सवाल था कि कौन खुद प्रकाश बनाता है लेकिन प्रतिबिंब नहीं बनाता। इसका सही जवाब सूरज था। आठवें सवाल पर पीहू को लाइफलाइन लेकर सही जवाब देना पड़ा। सवला था कि झुंड में कौन सा जानवर शिकार नहीं करता है। सही जवाब बाघ था।

3.20 लाख रुपये का मिला चेक

3.20 लाख रुपये का मिला चेक

पीहू इस तरह सही जवाब 80 हजार रुपये की पुरस्कार जीतते हुए आगे बढ़ती रही। पीहू के लिए 10वां सवाल था कि तस्वीर के ज़रिए बंगाल के स्वतंत्रता सेनानी को पहचानें। पीहू ने इसका भई सही जवाब देशबंधु चितरंजन दास दिया और आगे बढ़ी। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने उसे 3.20 लाख रुपये का चेक थमाया। पीहू सही जवाब देते हुए आगे बढ़ी औऱ 14वें सवाल तक पहुंची। 14वां सवाल था कि किस वैज्ञानिक ने नोबेल पुरस्कार के लिए सीवी रमण को नामित किया। इसका सही जवाब देते हुए पीहू 50 लाख जीत गई।

एक गलत जवाब और मिली मायूसी

एक गलत जवाब और मिली मायूसी

15वें सवाल में पीहू ने 75 लाख जीतने का रिस्क लिया जिसका सवाल था इनमें से कौन सा मुगल शासक नहीं है। 4 विकल्पों में दिए गए नामों में सही जवाब नहीं दे सकी और उसे खेल के नियम मुताबिक 3.20 लाख रुपये ही मिले। अमिताभ बच्चने पीहू की तारीफ की और कहा की 8 साल की बच्ची पीहू में सेविंग की भी अच्छी आदत है। पीहू ने जिस तरह से केबीसी में रिस्क लिया इसकी पूरे ग्रामीण तारीफ़ कर रहे हैं। वहीं लोगों ने कहा कि पीहू भविष्य में जिले और ज्यादे नाम रोशन करेगी।

ये भी पढ़ें: KBC 14 में अब तक बिहार की इन बेटियों ने लहराया परचम, एक होंगी 21 नवंबर को बिग बी के सामने

Comments
English summary
KBC Junior kaun banega crorepati bhagalpur parapti sharma pihu episode news in hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X