बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Aurangabad: सीआरपीएफ और बिहार एसटीएफ ने मिलकर बाल्‍टी भर जिंदा कारतूस किए बरामद

Aurangabad में सीआरपीएफ और बिहार एसटीएफ ने मिलकर बाल्‍टी भर जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

Google Oneindia News

bihar

बिहार के औरंगाबाद जिले में बड़ी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। ये कारतूस सीआरपीएफ और बिहार एसटीएफ ने साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन के तहत बरामद किए हैं। औरंगाबाद जिले के चक्रबंधा इलाके में एक बाल्टी में जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। कारतूस से भरी बाल्‍टी पत्‍थरों के बीच में मिट्टी के अंदर छिपाई गई थी।

पुलिस कप्तान स्वपना गौतम मेश्राम ने कहा कि हम अंदेशा है कि नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला करने की साजिश रची थी। इस हमले के लिए बाल्‍टी भर के कारतूस छिपा कर रखा था। इस सर्च अभियान से बिहार पुलिस की एसटीएफ और सीआरपीएफ ने नक्‍सलियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया।

औरंगाबाद पुलिस ने टृीट किया जिसमें लिखा "बिहार पुलिस की STF एवं CRPF कोबरा के द्वारा नक्सलियों के विरूद्व चलाये गए अभियान में औरंगाबाद जिला के चक्रबन्धा पहाड़ी क्षेत्र से एक प्लास्टिक के बाल्टी में छुपा कर रखे गये 1178 चक्र जिन्दा गोली बरामद किया गया।

बाल्टी से जो कारतूस बरामद हुआा हैं उसमें सेमी ऑटोमैटिक राईफल के 1,178 जिंदा कारतूस थे। एसपी ने बताया कि मदनपुर थाना के लंगुराही और आसपास के क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर हमला करने करने की तैयारी करने की योजना का हमें हमारे सूत्रों से पता चला था। इस सूचना के मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) मुकेश कुमार के नेतृत्व में सीआरपीएफ की 47वीं वाहिनी, 205 कोबरा वाहिनी, एसटीएफ एवं सीआरपीएफ-गया की 159वीं वाहिनी, एसटीएफ और आरएफटी, पटना की संयुक्त टीम में शामिल थी। जिसने लंगुराही और उसके आस-पास के क्षेत्रों में नक्सलियों के इस मंसूबे का खात्‍मा करने के लिए पहुंचे और उन्‍होंने बाल्‍टी भर कारतूस बरामद की। मदनापुर थाने में ये मामला दर्ज किया गया है, जिसमें अज्ञात नक्‍सलियों को आरोपी बनाया गया है।

Recommended Video

Maharashtra में शिवपुराण कथा के लिए Muslim परिवार ने Free में दी 60 एकड़ ज़मीन। वनइंडिया हिंदी

याद रहे अभी पिछली 28 जनवरी को औरंगाबाद में विस्‍फोटों का एक जखीरा नक्‍सल विरोधी अभियान में पुलिस और सीआरपीएफ ने मिलकर बरामद किया था। इसमें 162 आईईडी बरामद किए थे। सर्च ऑपरेशन के दौरान टीम ने 13 आईईडी बरामद कर डिफ्यूज किया जबकि 149 आईडईडी एक गुफा मिले थे। इस सर्च ऑपरेशन से नक्‍सलियों की बड़ी साजिश नाकाम किया था।

 Tamil Nadu: फ्री में बांटी जा रही थी साड़ियां और वेष्टि, मची भगदड़, चार महिलाओं की हुई मौत Tamil Nadu: फ्री में बांटी जा रही थी साड़ियां और वेष्टि, मची भगदड़, चार महिलाओं की हुई मौत

Comments
English summary
Aurangabad: CRPF and Bihar STF together recovered a bucket full of live cartridges
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X