भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भाजपा की साधारण कार्यकर्ता मालती राय बनी भोपाल की महापौर, CM शिवराज ने मिलकर दी बधाई

मालती राय की जीत के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा कार्यालय में उनका स्वागत किया और उन्हें बधाई दी।

Google Oneindia News

भोपाल,17 जुलाई। राजधानी में शहर सरकार का फैसला आ गया है। बीजेपी की महापौर प्रत्याशी मालती राय महापौर का चुनाव जीत गई हैं। सिर्फ इसका औपचारिक ऐलान होना बाकी है। बता दे 17वे राउंड के बाद भाजपा के महापौर प्रत्याशी मालती राय करीब 94,183 मतों के बड़े अंतर से आगे है। 17वें राउंड तक मालती राय को 4,26,364 वोट मिले वहीं कांग्रेस प्रत्याशी विभा पटेल को 3,32,181 वोट मिले हैं। अब तक कुल 7,91,869 वोटों की गिनती हो चुकी है। करीब एक लाख का अंतर भोपाल महापौर चुनाव में काफी बड़ा अंतर होता है। इसलिए बीजेपी की महापौर प्रत्याशी मालती राय की जीत पक्की हो गई है। वहीं कांग्रेस की विभा पटेल ने हार स्वीकार करली है।

मालती राय की जीत के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा कार्यालय में उनका स्वागत किया और उन्हें बधाई दी।

 नगर पंचायत में 80% सीटें भाजपा ने जीती :CM

नगर पंचायत में 80% सीटें भाजपा ने जीती :CM

सीएम शिवराज ने कहा कि मैं इतने वर्षों से देखता आया हूं कि आमतौर पर नगर पंचायत के चुनाव में बराबरी की स्थिति रहती थी, लेकिन इस बार 80% सीटें नगर पंचायत एवं नगर परिषद की भाजपा ने जीती है। नगर पंचायतों में तो हमने शानदार सफलता प्राप्त की ही है, लेकिन नगर पालिका में भी अब तक कुल 36 में से 30 सीटों पर गिनती हुई, जिसमें से भारतीय जनता पार्टी ने 27 पर स्पष्ट बहुमत प्राप्त कर लिया है।

बीजेपी ने रचा इतिहास : सीएम शिवराज

बीजेपी ने रचा इतिहास : सीएम शिवराज

सीएम ने कहा कि भाजपा ने नगर पालिका के चुनाव में इस बार विजय का शानदार इतिहास रचा है। मैं सभी कार्यकर्ता भाई-बहनों को बधाई देता हूं और जनता का हृदय से आभार प्रकट करता हूं। नगर निगम के चुनाव में साफ हम जीत रहे हैं, तीन में कांग्रेस और एक में आप है, लेकिन तीन में भी कांग्रेस पूरी तरह से नहीं जीती है। वॉर्डों के चुनाव में ग्वालियर, जबलपुर, सिंगरौली में भी भारतीय जनता पार्टी को बहुमत प्राप्त हो गया है। ग्वालियर में 66 में से 36 पार्षद हमारे जीते हैं, कांग्रेस के केवल 19 जीते हैं। जबलपुर में 79 में से 39 हमारे हैं, कांग्रेस के केवल 30 हैं। सिंगरौली में भी 45 में से 23 पार्षद भाजपा के हैं, कांग्रेस के केवल 13 हैं।

कार्यकर्ताओं को दी बधाई

कार्यकर्ताओं को दी बधाई

सीएम ने कहा कि मैं इस ऐतिहासिक विजय पर सबसे पहले अपनी ओर से, भारतीय जनता पार्टी की पूरी टीम की ओर से प्रदेश की जनता को हृदय से धन्यवाद देता हूं, आभार प्रकट करता हूं। अद्भुत आपका आशीर्वाद और जनादेश है, इस जनादेश की कसौटी पर भाजपा की सरकार खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। आपने जो अभूतपूर्व जनादेश भाजपा को दिया है, जो विश्वास व्यक्त किया है, हम उसे कभी टूटने नहीं देंगे। मैं सभी जनप्रतिनिधि साथियों, मंत्री, विधायक, कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार प्रकट करता हूं, धन्यवाद देता हूं, जो दिनोंरात इस चुनाव में जुटे रहे। गांवों में भी हम जीते, शहरों में भी हम जीते।
आइए हम सब मिलकर विकास और जनकल्याण का नया इतिहास रचें।
विनम्रता पूर्वक प्रदेश की जनता की सेवा करें और शहरों को विकास की दृष्टि से अभूतपूर्व ऊचाइयों पर ले जायें।

भाजपा ने बड़ें अंतर से कांग्रेस को हराया

भाजपा ने बड़ें अंतर से कांग्रेस को हराया

भोपाल नगर में पिछली बार बीजेपी का महापौर था। और परिषद भी बीजेपी की बनी थी। इस बार भी भाजपा ने बड़ें अंतर से कांग्रेस को हराया है।मालती राय से पहले बीजेपी के महापौर आलोक शर्मा थे। वही 85 वार्डों में 55 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। वहीं कांग्रेस के 26 पार्षद चुनाव जीते थे और 4 वार्डों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे। इस बार भाजपा ने 50 से अधिक वार्डों में जीत दर्ज की है।

ये भी पढ़ें : गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के पीए की हार्ट अटैक से मौत, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चुनाव हारेये भी पढ़ें : गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के पीए की हार्ट अटैक से मौत, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चुनाव हारे

English summary
Malti Rai will become the Meher of Bhopal, CM Shivraj congratulated them together
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X