भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का ऑडियो वायरल, BJP प्रवक्ता ने कांग्रेस नेता के चरित्र पर खड़े किए सवाल

मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा के ऑडियो वायरल होने पर भाजपा प्रवक्ता डॉ केसवानी ने उनके चरित्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि सज्जन सिंह वर्मा को दुर्जन सिंह वर्मा कहना चाहिए।

Google Oneindia News

भोपाल, 17 जून। पूर्व मंत्री के ऑडियो वायरल होने पर भाजपा प्रवक्ता डॉ दुर्गेश केसवानी ने कांग्रेस और उसके नेताओं के चरित्र पर जमकर निशाना साधा है। डॉ केसवानी ने कहा है कि कांग्रेस एक ऐसी विचारधारा वाली पार्टी है जिसकी जड़ों में भ्रष्टाचार कूट-कूट कर भरा है यह पार्टी ना कभी कार्यकर्ताओं का सम्मान करती है। ना ही माता और बहनों का सम्मान करती आई है। जितनी अभद्रता, गंदी बातचीत और अश्लीलता सज्जन सिंह वर्मा ने अपने शब्दों के जरिए उस कार्यकर्ता से की है। यह उनकी असली चरित्र को उजागर करता है। इस पूरे मामले पर नाराजगी जाहिर करते हुए डॉ केसवानी ने कहा कि सज्जन सिंह वर्मा को तो दुर्जन सिंह वर्मा कहना चाहिए।

BJP प्रवक्ता ने कांग्रेस नेता के चरित्र पर खड़े किए सवाल

दरअसल सोशल मीडिया ग्रुप पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा अपने एक राजपूत कार्यकर्ता से बातचीत करते हुए गंदे शब्दों और माताओं बहनों की इज्जत तारतार करने वाली गालियों का जोरदार प्रयोग कर रहे थे। इस दौरान सज्जन सिंह वर्मा को कार्यकर्ता से कहते सुना जा सकता है कि टिकट तेरे बाप दिग्विजय सिंह ने दिलाई है। इसके बाद वे ताबड़तोड़ गालियां बकना शुरू कर देते हैं। ऑडियो में वर्मा की जुबान लड़खड़ा भी रही है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि बातचीत के दौरान उन्होंने जमकर शराब भी पी रखी होगी।

कहीं के भी नहीं रहे दिग्विजय :

डॉ. केसवानी ने कहा कि इससे पहले भी सज्जन सिंह वर्मा दिग्विजय सिंह को अपशब्द कह चुके हैं। वहीं उमंग सिंघार भी उन्हें ब्लैक मेलर कह चुके हैं। ऐसे में एक बार फिर उनको बाप कहकर संबोधित किया जाना बता रहा है कि वे कहीं के भी नहीं रहे हैं। दिग्विजय के लिए यह कहावत बिल्कुल फिट बैठती है कि मुझे तो अपनो ने लूटा गैरों में कहां दम था, मेरी किस्ती भी वहां डूबी जहां पानी कम था।

इतनी गंदी बातचीत कभी भी नहीं सुनी

पूरे मामले पर नाराजगी जताते हुए भाजपा प्रवक्ता डॉ. केसवानी ने कहा कि मैंने आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि से इतने गंदे शब्द न सुने और न ही कभी किसी को अपने सामने कहते देखा। यदि पूर्व मंत्री खुलेआम इतनी गंदी बयानबाजी कर रहे हैं, तो अकेले में वे क्या क्या गुल खिलाते होंगे। वो उनकी बातचीत से ही जगजाहिर हो रहा है। वहीं अपनी बातचीत से समझ आ रहा है कि सज्जन सिंह वर्मा ने इस दौरान जमकर शराब पी रखी होगी। असल में कांग्रेस की असलियत यही है, शराब, कबाब और शबाब। इससे ज्यादा न कांग्रेस कभी सोच पाई है और न ही कभी सोच पाएगी।

यह है मामला

कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा अपनी विधानसभा सोनकच्छ के एक कार्यकर्ता से बातचीत करने के दौरान अपना आपा खो बैठे और कार्यकर्ता की घर की महिलाओं माताओं और बहनों को टारगेट करते हुए गंदी गंदी गालियां बकने लगे। इस दौरान कार्यकर्ता से भी अश्लील बातचीत करने हुए देखे जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस का यह राजपूत कार्यकर्ता देवास महापौर पद के लिए ब्राह्मण प्रत्याशी को दावेदार बनाए जाने पर बातचीत कर रहा था और बोल रहा था कि क्या ब्राह्मण वोट बैंक से ही कांग्रेस यह सीट जीत लेगी। इस दौरान सज्जन सिंह वर्मा बार बार एक बड़े अखबार का नाम लेते हुए उससे जानकारी लेने की बात कहते दिखे और थोड़ी देर बाद खुद को थका हुआ बोलकर अपना आपा खो बैठे और अनर्गल बयानबाजी करने लगे। इस दौरान उन्होंने कार्यकता से कहा कि वे अखबार पढें क्योंकि टिकट तेरे बाप दिग्विजय सिंह ने दिलवाई है।

यह भी पढ़ें : विधायकों को महापौर का टिकट देने पर कांग्रेस पर जमकर बरसे CM शिवराज, कहा- कांग्रे...यह भी पढ़ें : विधायकों को महापौर का टिकट देने पर कांग्रेस पर जमकर बरसे CM शिवराज, कहा- कांग्रे...

Comments
English summary
Former Union Minister Sajjan Singh Verma's audio goes viral, BJP spokesperson Keswani raised questions on the character of Congress leader
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X