भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

विश्व पर्यटन दिवस पर भोपाल के इन होटलों और रिसोर्ट पर मिलेगी आकर्षक छूट, जल्द करें बुकिंग

विश्व पर्यटन दिवस पर राज्य पर्यटन विकास निगम की सभी होटल सो रिसोर्ट में ठहरने और खाने पर 20 परसेंट की छूट मिलेगी। यह डिस्काउंट होटल पलाश रेसीडेंसी, लेकव्यू सहित नेशनल पार्क जंगल स्थित होटल और रिसॉर्ट पर भी लागू होगा।

Google Oneindia News

भोपाल, 24 सितंबर। एमपी में 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस पर राज्य पर्यटन विकास निगम की सभी होटल सो रिसोर्ट में ठहरने और खाने पर 20 परसेंट की छूट मिलेगी। यह डिस्काउंट होटल पलाश रेसीडेंसी, लेकव्यू सहित नेशनल पार्क जंगल स्थित होटल और रिसॉर्ट पर भी लागू होगा। मध्य प्रदेश के हर पर्यटन स्थल पर एमपी टूरिज्म के होटल है इससे हजारों लोगों को डिस्काउंट का लाभ मिल सकेगा। निगम के महाप्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि पर्यटकों के लिए नेशनल पार्क्स के समीप स्थित यूनिट्स में भी 20 प्रतिशत का डिस्कांउंट दिया जाएगा। यह डिस्काउंट सिर्फ 27 सितंबर, 2022 (एक दिवस) के लिए ही मान्य होगा। टूरिस्ट्स अपनी समय व सुविधा के अनुसार इस डिस्काउंट का लाभ उठाने के लिए पसंदीदा होटल्स और रिसॉर्ट में बुकिंग कर सकेंगे। बुकिंग की अधिक जानकारी के लिए पर्यटन निगम के नंबर 8982391500 पर संपर्क और बेवसाईट www.mpstdc.com पर विजिट कर सकते हैं। भोपाल के इन स्थानों पर मिलेगी छूट...

होटल पलाश रेसीडेंसी

होटल पलाश रेसीडेंसी

राजधानी भोपाल के टीटी नगर में स्थित होटल प्लास्ट रेसिडेंसी अपने स्वादिष्ट भोजन के लिए जाना जाता है। होटल पलाश में नॉन वेज और वेज दोनों प्रकार का भोजन मिलता है। यहां पर प्रदेश की बड़ी कॉन्फ्रेंस भी होती हैं। होटल पलाश राज्य पर्यटन विकास निगम के अंतर्गत आता है। इसलिए यहां पर सरकारी कार्यक्रम ज्यादा होते हैं। शहर में पलाश जाने के लिए दो रास्ते हैं। पहला वीआईपी रोड से होटल पर जाया जा सकता है। दूसरा न्यू मार्केट के रंग महल चौराहे से होटल पलाश पहुंचा जा सकता है। सिर्फ 27 सितंबर यहां पर खाने-पीने पर 20 पर्सेंट की छूट आपको मिलेगी।

बोट क्लब और लेक व्यू

बोट क्लब और लेक व्यू

भोपाल शहर की शान बोट क्लब और होटल लेक व्यू बेहद खूबसूरत जगह हैं। यहां पर बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। विश्व पर्यटन दिवस यानी 27 सितंबर को यहां भी 20% डिस्काउंट के साथ पर्यटक खाने पीने का लुफ्त उठा सकते हैं। आईएसओ प्रमाणित टूरिज्म का विंड एंड वेव्स रेस्टोरेंट भी पर्यटकों के लिए खुला रहेगा।

केरवा डैम रिसोर्ट

केरवा डैम रिसोर्ट

भोपाल की खूबसूरत जगहों में से एक केरवा डैम रिसॉर्ट जितना देखने में ही खूबसूरत दिखाई देता है। उतना ही यहां पर खाने के व्यंजन भी स्वादिष्ट है। विश्व पर्यटन दिवस यानी 27 सितंबर को भोपाल के केरवा डैम रिसोर्ट पर 20 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ आप खा पी सकते हैं और यहां का मजा ले सकते हैं। केरवा डैम पर आपको प्रकृतिक सौंदर्य का नजारा देखने को मिलता है।

वन विहार भोपाल

वन विहार भोपाल

राजधानी भोपाल के बड़े तालाब के पास स्थित वन विहार बेहद खूबसूरत स्थान है। वन विहार में काफी संख्या में भ्रम प्राणी है शाकाहारी वन्य प्राणी पूरे वन विहार में कुल रूप से घूमते हैं। 27 सितंबर यानी विश्व पर्यटन दिवस पर यहां भी घूमने से लेकर खाने-पीने तक 20% की छूट दी जाएगी। बता दे एमपी में राज्य पर्यटन विकास निगम की सभी होटल्स और रिसॉर्ट्स में ठहरने (Stay) और फ़ूड (Food) पर 27 सितंबर 2022 को फ्लैट 20 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जायेगा।

ये भी पढ़ें : गड़बड़ करने वालों को मैं छोड़ूंगा नहीं : CM शिवराज, डिंडोरी में पहले तो DSO को फ...

English summary
Enjoy visiting Palash and other hotels of Bhopal with 20% off on 27th September World Tourism Day
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X