भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP में करीब 32000 लोगों को मिलेगा रोजगार, इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग में डेढ़ हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट

सीएम शिवराज से वोल्वो और आयशर कंपनी के एमडी अग्रवाल ने मुलाकात की है। मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन औद्योगिक के क्षेत्र में डेढ़ हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव आया है

Google Oneindia News

भोपाल,9 अगस्त। बेरोजगारी से जूझ रहे मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा लगातार इन्वेस्टर मीट जैसे कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान से वोल्वो और आयशर कंपनी के एमडी अग्रवाल ने मुलाकात की है। मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन औद्योगिक के क्षेत्र में डेढ़ हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव आया है,इससे प्रदेश में करीब 32 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

1,500 करोड़ रुपए का निवेश

1,500 करोड़ रुपए का निवेश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड के एमडी विनोद अग्रवाल ने भेंट कर मध्यप्रदेश में 1,500 करोड़ रुपए के प्रस्तावित निवेश की जानकारी दी। कंपनी द्वारा पीथमपुर एवं बागरोदा में पूर्व से ऑटोमोबाइल उद्योग संचालित है। कंपनी द्वारा आठ विनिर्माण इकाइयों स्थापित की जा चुकी हैं जिनसे 32,000 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त हो रहा है।

निवेश को मिलेगा प्रोत्साहन

निवेश को मिलेगा प्रोत्साहन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कंपनी के एमडी अग्रवाल को आश्वस्त किया कि उन्हें राज्य शासन द्वारा पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। निर्धारित नीति के अनुसार सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। ऐसे उद्योग आज की आवश्यकता है और इससे बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार भी प्राप्त होगा।

सीएम शिवराज को परियोजना की प्रति सौंपी

सीएम शिवराज को परियोजना की प्रति सौंपी

मुख्यमंत्री चौहान को कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल लिमिटेड के प्रबंध संचालक श्री विनोद अग्रवाल ने इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में नवीन प्रस्ताव से अवगत करवाया। उन्होंने कंपनी की वर्तमान इकाइयों के क्षमता विस्तार के लिए तैयार परियोजना प्रस्ताव से अवगत करवाया। उन्होंने सीएम शिवराज को प्रस्तावित परियोजना की प्रति सौंपते हुए जानकारी दी कि वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल लिमिटेड द्वारा प्रदेश में वर्ष 1986 में पहली इकाई लगाई गई थी।

वर्तमान में पीथमपुर और बागरोदा में 8 इकाइयां चल रही हैं। मध्य प्रदेश की 110 ऑटो कंपोनेंट इकाइयों द्वारा कंपनी की सभी यूनिट्स में सामग्री की आपूर्ति की जाती है। इकाइयों की वर्तमान क्षमता के विस्तार के लिए नवीन उत्पाद निर्माण प्रस्तावित है। इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में कंपनी की आगामी रणनीति के अनुसार कार्य हो रहा है। राज्य शासन द्वारा आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने से इकाइयां सुचारू रूप से संचालित हैं। कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी राजेंद्र सिंह सचदेव, उपाध्यक्ष नितिन नागदा भी उपस्थित थे। प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन विभाग संजय शुक्ला द्वारा कंपनी के प्रस्ताव का विवरण दिया गया।

प्रदेश में 165 करोड़ रुपये का निवेश

प्रदेश में 165 करोड़ रुपये का निवेश

सीएम शिवराज सिंह चौहान से मेसर्स बेस्ट कॉर्पोरेशन प्रा.लि.के हेड प्रोजेक्ट्स धीरेन मालानी और मेसर्स एनक्यूब एथिकल्स प्रा.लि.के प्रमोटर और प्रबंधक निदेशक मेहुल शाह और प्रबंध संचालक विक्रांत पाराशर ने सीएम हाउस पर मुलाकात की।

बता दे मेसर्स एनक्यूब एथिकल्स प्रा.लि. टॉपिकल फार्मुलेशन निर्माता कंपनी है। कंपनी द्वारा प्रदेश में 165 करोड़ रु का निवेश प्रस्तावित है। कंपनी स्मार्ट इंडस्ट्रीयल पार्क पीथमपुर जिला धार में टॉपिकल फार्मुलेशन जैसे ऑईन्टमेंट, क्रीम, लोशन आदि निर्माण ईकाई स्थापित की जा रही है।

मेसर्स बेस्ट कॉर्पोरेशन ने मध्यप्रदेश में 810 करोड़ रु का पूंजी निवेश करने का प्रस्ताव दिया है। इससे लगभग 7500 लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। जिसमें मुख्यत: महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

ये भी पढ़ें : आशिक के साथ 4 साल के बच्चे को छोड़, मां हुई रफू चक्कर, भोपाल पुलिस ने प्रेमी के घर से किया बरामद

Comments
English summary
About 32000 people will get employment in MP, investment in electric vehicle industry
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X