औरैया न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'लल्ला, रसगुल्ला, डामर कहती हैं हमें लड़कियां', नवोदय विद्यालय के छात्रों ने प्रिंसिपल से बयां किया दर्द

Google Oneindia News

औरैया, 10 मई: कक्षा सात के बच्चों द्वारा प्राचार्य को लिखा गया एक आवदेन लोग खूब शेयर कर रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस आवेदन को पढ़कर हर कोई हंस रहा है और तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहा है। दरअसल, प्राचार्य को लिखे गए इस आवेदन में छात्रों ने मांग की है कि लड़कियां उनसे माफी मांगे, क्योंकि वह उन्हें गलत नामों से बुलाती हैं।

लड़कियों की हरकतों से परेशान है सात क्लास के छात्र

लड़कियों की हरकतों से परेशान है सात क्लास के छात्र

सोशल मीडिया पर जो आवेदन वायरल हुआ है वह उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के तैय्यापुर में स्थित नवोदय विद्यालय बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस आवेदन पत्र को कक्षा सात के लड़कों द्वारा लड़कियों की हरकत से परेशान होकर प्रिंसिपल को लिखा गया है। आवेदन में उन्होंने लिखा है कि लड़कियां उन्हें अजब-गजब नाम से चिढ़ाती हैं। इतना ही नहीं, कक्षा में लड़कियां शोर भी मचाती है।

जानिए क्या-क्या लिखा है कक्षा के लड़कों ने

कक्षा साक के छात्रों ने लिखा, 'कक्षा सात (अ) की लड़कियों को लड़कों से माफी मांगने हेतु'। इसके बाद छात्रों ने डिटेल में लिखा, 'महोदय, सविनय निवेदन है कि हम लोग कक्षा सात (अ) के छात्र हैं। हम लोगों से लड़कियां गलत शब्द कहती हैं जैसे- लल्ला, पागल, औकात में रहो और लड़कों का नाम बिगाड़ती हैं। रमेश (बदला हुआ नाम) को डामर कहती हैं और दिनेश (बदला हुआ नाम) से रसगुल्ला, लल्ला की तरह रहो। लड़कियां कक्षा में शोर मचाती हैं और गाना गाती और डायलॉग बाजी करती हैं। ओम फोम धर्राटे काट रही है।'

शोर मचाने वाली लड़कियों के भी लिखे हैं

शोर मचाने वाली लड़कियों के भी लिखे हैं

इस आवेदन में लड़कों ने शोर मचाने वाली लड़कियों के नाम भी लिखे हैं। जिनमें जानवी, शिखा, रितु, काजल और अवनी है। यह एप्लीकेशन अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। इस एप्लीकेशन को पढ़ने के बाद लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- 'कोई दलित खेत में घुसा तो 5 हजार जुर्माना और पड़ेंगे 50 जूते', तुगलकी फरमान का Video मुजफ्फनगर में हुआ वायरलये भी पढ़ें:- 'कोई दलित खेत में घुसा तो 5 हजार जुर्माना और पड़ेंगे 50 जूते', तुगलकी फरमान का Video मुजफ्फनगर में हुआ वायरल

Comments
English summary
Auraiya News: Navodaya school boys wrote application to principal against girls and demanded action
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X