जूतों के तले में छिपाकर दुबई से पंजाब ले आया सवा 24 लाख का सोना, फिर कैसे पकड़ा गया जानिए
अमृतसर। विदेश से सोना लाने के लिए लोगों को न जाने किस-किस तरह की तरकीबें सूझती हैं। कोई अपने गुप्तांग में भर लाता है तो कोई दवा-दारू की बोतलों में छुपाता है। कोई कपड़ों में तो कोई हेड गियर में। इस बार दुबई से पंजाब आया एक शख्स अपने जूतों के तले में सोना लेकर आया। अमृतसर एयरपोर्ट पर उसकी चेकिंग हुई।

कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने उस शख्स के जूते चेक किए तो स्कैनिंग के दौरान जूतों में सोना दिखा। जिसके बाद उस शख्स को पकड़ लिया गया। जूतों के तले उखाड़कर सोना निकाला गया। उस सोने को शख्स ने पेस्ट की तरह छिपाया था। सोने को तुलवाया गया। जिसी कीमत 24,25,000 रुपए बैठी। इस कार्रवाई के बाद जांच-अधिकारियों ने कहा कि, कस्टम की चौकसी के बाद भी कुछ लोगों की विदेशों खास कर अरब प्रायद्वीप से सोने की तस्करी बदस्तूर जारी है। इस शख्स ने बड़ी ही होशियारी से सोने को जूतों के तलों में छिपाया था। हालांकि, कस्टम के पास ऐसी-ऐसी चेकिंग मशीनें होती हैं जिनसे किसी का चकमा देकर निकलना मुमकिन नहीं होता।

अरब प्रायद्वीप से फ्लाइट के जरिए तस्करी करने के पंजाब में बीते 2 महीनों में बहुत से मामले सामने आ चुके हैं। पिछले महीने पंजाब आए 2 लोग एक खास किस्म की टोपी (हेड गियर) में सोना छिपाकर लाए थे। वे जैसे ही एयरपोर्ट पर उतरे, डायरेक्टोरेट रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) के कर्मियों को भनक लग गई। फिर उनसे 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की कीमत का सोना मिला। पंजाब के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायरेक्टोरेट रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) के आॅफिसर ने बताया कि, दुबई से आए 2 लोगों से पेस्ट की शक्ल में 3.6 किलो सोना बरामद किया गया।

डीआरआई ने फरवरी के महीने में भी 9.2 किलो सोना पकड़ा था। डीआरआई ने इस साल 7 अप्रैल तक एयरपोर्ट से 2 बार और कस्टम ने 4 बार सोना लाते लोगों को पकड़ा। उस दरम्यान कुल 16.45 किलो सोना बरामद किया गया। जिसकी मार्केट वैल्यू 8 करोड़, 49 लाख 75 हजार के करीब बनती है।