अमेठी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भाजपा नेता के गोदाम में चल रहा था गोरखधंधा, हजारों लीटर शराब जब्त

Google Oneindia News

अमेठी। नकली शराब से प्रदेश में जहां मौतें हो रही हैं, वहीं बड़े-बड़े नेता-मंत्री भी इस धंधे से बाज नहीं आ रहे। पुलिस छुपे अपराधियों पर तो कार्रवाई करती ही है, मगर अमेठी में तो बड़े चेहरे भी अवैध शराब की सप्लाई में लिप्त हैं। यहां बीजेपी नेता के गोदाम से गोरखधंधे का खुलासा हुआ है, जिससे लाखों की शराब भी बरामद की गई है।

Illegal Alcohol, Bjp Leader, Godown, Amethi, liquor, amethi , Uttar Pradesh, गोरखधंधा, शराब, अमेठी

जानकारी के मुताबिक, जिले की क्राइम ब्रांच और थाने की पुलिस ने 40 लाख की अवैध शराब जब्त की है। आधा दर्जन से अधिक अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जहां पुलिस की यह कार्रवाई हुई वहां बीजेपी नेता का गोदाम है। ऐसे में उसपर भी पुलिस को संदेह था। बताया जा रहा है कि 40 हजार के रेंट पर बीजेपी नेता राजेन्द्र पासी ने गोडाउन दिया था।

एसपी अमेठी अनुराग आर्य का कहना है कि कमरौली थाना क्षेत्र में अवैध शराब का रैकेट चलने की उनके सिपाहियों को सूचना मिली थी। इस पर क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस की टीम ने दबिश दी। मौके से आधा दर्जन से ऊपर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया के सुनील नाम का व्यक्ति रैकेट का संचालन कर रहा था। उसने बीजेपी नेता राजेन्द्र पासी का गोडाउन 40 हजार के रेंट पर ले रखा था। यहां तीन महीने से ये काम बदस्तूर चल रहा था।

Illegal Alcohol, Bjp Leader, Godown, Amethi, liquor, amethi , Uttar Pradesh, गोरखधंधा, शराब, अमेठी

20 हजार लीटर शराब का खेल
शनिवार को पुलिस के वर्क आउट में करीब 1200 लीटर शराब बरामद हुई। इसके अलावा 8200 लीटर तैयार केमिकल भी, जो कि 41 ड्रमों में तैयार किए गए थे। इससे करीब 20 हजार लीटर शराब तैयार होनी थी।

सफारी गाड़ी भी बरामद
वहीं, पुलिस ने एक सफारी गाड़ी भी बरामद किया है जिस पर यूपी सरकार का लोगो लगा हुआ है। एसपी ने बताया फरार अभियुक्त सुनील के विरुद्ध 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। एसपी के अनुसार ये शराब सुल्तानपुर, रायबरेली, उन्नाव और फैजाबाद में सप्लाई की जा रही थी।

मकान में हुआ रहस्यमय धमाका, दरवाजे के उड़े परखच्चे, 35 फुट दूर जाकर गिरीं खिड़कियांमकान में हुआ रहस्यमय धमाका, दरवाजे के उड़े परखच्चे, 35 फुट दूर जाकर गिरीं खिड़कियां

केमिकल और रंग से तैयार होती थी शराब
वहीं, पुलिस अभिरक्षा में मौजूद सुरेन्द्र नाम के अभियुक्त ने बताया कि वे ड्रम में पानी डालते थे। फिर पानी में केमिकल डालते और फिर कलर डालकर उसे मिला देते थे। प्रतिदिन करीब 80 पेटी माल तैयार किया जाता था। जिसे 11 लोग मिलकर तैयार करते थे।

आए थे कैश चुराने, उखाड़ ले गए पूरा एटीएम, सिक्योरिटी गार्ड ने बताई बैंक की ये कमीआए थे कैश चुराने, उखाड़ ले गए पूरा एटीएम, सिक्योरिटी गार्ड ने बताई बैंक की ये कमी

Comments
English summary
Huge Number Of Illegal Alcohol Seized From Bjp Leader Godown, Amethi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X