इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

माफिया अतीक अहमद के बैंक खातों पर योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, 11 अकाउंट सीज

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार माफियाओं के काले कारोबार को खत्म करने के अभियान में जुटी हुई है। मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद जैसे प्रदेश के कुख्यात माफियाओं और उनके रिश्तेदारों की अवैध संपत्ति को सीज करने, गैरकानूनी तरीके से बनाए गए मकानों को ध्वस्त करने और उनके कब्जे से सरकारी जमीन को मुक्त कराने की कई कार्रवाई हो चुकी हैं। इसी क्रम में अब पुलिस प्रशासन ने अतीक अहमद के 11 बैंक खातों को सीज किया है। इसके बाद अतीक अहमद के रिश्तेदारों और सहयोगियों के बैंक खाते भी पुलिस सीज करने की तैयारी में है।

Yogi govt seized eleven bank accounts of Mafia Atiq Ahmed

प्रयागराज में सात, बलरामपुर में दो, दिल्ली और लखनऊ में एक-एक बैंक खाते माफिया अतीक अहमद के नाम पर खुले मिले। इनमें करीब एक करोड़ से ज्यादा की रकम जमा थी। इन सभी खातों को प्रयागराज डीएम की अनुमति के बाद पुलिस ने सीज कर कुर्क कर दिया। अतीक अहमद के खातों में पैसे कहां से और किस माध्यम से आए, इसकी छानबीन में पुलिस लगी है। आगे अब पुलिस अतीक अहमद की पत्नी, बच्चों, भाई, अन्य करीबी रिश्तेदारों और सहयोगियों के बैंक खातों का भी पता लगाकर उसमें आने वाले पैसों के स्रोत के बारे में जांच करने और सीज की कार्रवाई को आगे बढ़ाने में जुटी है।

अतीक अहमद के अलावे माफिया मुख्तार अंसारी के अवैध कारोबारों के खिलाफ भी योगी सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है। मुख्तार के करीबी माफिया उमेश सिंह का कोल डीपो और वहां से करीब 25 लाख रुपए का 300 टन कोयला पुलिस ने जब्त कर लिया। नकली शराब के कारोबार के लिए कुख्यात एक और माफिया अमरजीत सिंह के 45 लाख की संपत्ति की कुर्की जब्ती भी पुलिस ने की। अमरजीत सिंह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज है वहीं उसके दो भाई घोषित शराब माफिया हैं।

प्रयागराज: अतीक अहमद के करीबी 'तोता' की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर, करोड़ों रुपए है कीमतप्रयागराज: अतीक अहमद के करीबी 'तोता' की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर, करोड़ों रुपए है कीमत

Comments
English summary
Yogi govt seized eleven bank accounts of Mafia Atiq Ahmad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X