इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ट्रेन से उतरा यात्री स्टेशन मास्टर से बोला- बोगी में बैठे हैं आतंकी और उनके पास हैं बम...

Google Oneindia News

प्रयागराज। जम्मू-कश्मीर में गर्म माहौल के बीच शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब श्रीगंगानगर से हावड़ा जा रही तूफान एक्सप्रेस के जनरल कोच में चार-पांच आतंकियों के बैठे होने की सूचना रेलवे प्रशासन को मिली। रेलवे कंट्रोल रूम में खबर मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ को एलर्ट जारी कर दिया गया। साथ ही बम डिस्पोजल स्क्वायड, डॉग स्क्वायड और स्पेशल यूनिट को भी इत्तला दे दी गई। तूफान एक्सप्रेस को इलाहाबाद जंक्शन पर रोक लिया गया और लगभग 2 घंटे तक पूरे ट्रेन की गहन तलाशी हुई। हालांकि ट्रेन में न तो कोई संदिग्ध व्यक्ति मिला और ना ही ट्रेन में कुछ संदिग्ध सामान मिला। ट्रेन में कुछ न मिलने के बाद प्रशासनिक महकमे ने भी राहत की सांस ली और सूचना देने वाले युवक से संपर्क किया गया।

सैयद सरावां स्टेशन पर उतर दी सूचना

सैयद सरावां स्टेशन पर उतर दी सूचना


बिहार के रहने वाले बबलू माझी ने सैयद सरावां स्टेशन पर उतरकर स्टेशन मास्टर को सनसनीखेज सूचना दी। उसने बताया कि तूफान एक्सप्रेस के इंजन के बगल वाली जनरल बोगी में चार-पांच आतंकी झोले में बम के साथ सवार हैँ। इस सूचना पर स्टेशन मास्टर ने फौरन कंट्रोल को सूचना दी। कंट्रोल से आरपीएफ, जीआरपी को अलर्ट करते हुए बीडीएस और डॉग स्क्वायड बुलाया गया। ट्रेन 3:27 बजे जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर पहुंची तो इंजन के पीछे वाले जनरल कोच समेत पूरी ट्रेन खंगाली गई। भारी फोर्स देखकर यात्री अनहोनी की आशंका से घिर गए और ट्रेन से उतर गए।

पूरी ट्रेन खंगाली

पूरी ट्रेन खंगाली

फोर्स ने ट्रेन के एक एक कोच को खंगालने के लिये टीमें बनाई और कोच की गहन तलाशी ली गयी। लेकिन किसी के हाथ कुछ भी नहीं लगा। आरपीएफ इंस्पेक्टर बीपी सिंह ने बताया कि एहतियातन एक बार तलाशी पूरा होने के बाद दोबारा तलाशी की गयी, लेकिन 2 घंटे की गहन चेकिंग के बाद भी ट्रेन से कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली। 2 घंटे के बाद ट्रेन को आगे बढने की स्वकृति मिली तो लगभग 7 घंटे देरी से ट्रेन इलाहाबाद जंक्शन से रवाना हो सकी।

सूचना देने वाले को बुलाया गया

सूचना देने वाले को बुलाया गया

जीआरपी इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह ने बताया कि सूचना देने वाले युवक को सैयद सरावां स्टेशन से इलाहाबाद ले आया गया और उससे पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान युवक मंदिबुद्धि का नजर आया। जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया।

<strong>ये भी पढ़ें:- बच्चा चोर समझकर भीड़ ने विक्षिप्त युवक को लाठी-डंडों से पीटा, हाथ जोड़कर मांगता रहा जान बचाने की भीख</strong>ये भी पढ़ें:- बच्चा चोर समझकर भीड़ ने विक्षिप्त युवक को लाठी-डंडों से पीटा, हाथ जोड़कर मांगता रहा जान बचाने की भीख

Comments
English summary
toofan express stopped in search of terrorist and bomb
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X