इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

वंदे भारत ट्रेन पर हमला करने खड़े थे दो पत्थरबाज, पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने पकड़ा

Google Oneindia News

Prayagraj news, प्रयागराज। देश की सबसे चर्चित सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत पर पत्थरबाजी का साया लागातार बना हुआ है। मंगलवार की रात कौशांबी जिले में वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंके गये। वहीं पत्थरबाजों की धरपकड़ के लिऐ ट्रेन में सफर कर रही स्पेशल टीम ने कुछ स्थानों को चिन्हित किया और रंगे हाथ एक युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ गौरव कृष्ण बंसल ने बताया कि वाराणसी से दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन मंगलवार की शाम कौशांबी के खागा रेलवे स्टेशन के पास पहुंची थी।

पहले भी कर चुका था पथराव

पहले भी कर चुका था पथराव

वहां गेट नंबर 34 के पास दो युवक हाथ में पत्थर लेकर पथराव के लिये खड़े थे। इसी दौरान खागा पुलिस चौकी के प्रभारी अजीत कुमार पेट्रोलिंग पर पहुंचे तो हाथ में पत्थर लिए दोनों युवक भागने लगे। जिनमें से चंदन नाम के युवक को पुलिस ने दबोच लिया, जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा। जीआरपी के अनुसार पकड़ा गया युवक खागा कोतवाली क्षेत्र के छीमी गांव का रहने वाला है।वंदे भारत ट्रेन पर कई जगह पत्थरबाजी के बाद पेट्रोलिंग व धरपकड़ के लिये विशेष निर्देश जारी किये गये थे। साथ ही तत्काल कानूनी कार्रवाई करने के लिये जीआरपी व आरपीएफ को कहा गया है। वहीं रेलवे पटरी क्षेत्र वाले पुलिस थानों से भी वंदे भारत ट्रेन को अपने क्षेत्र से सकुशल पास कराने के लिये पेट्रोलिंग का निर्देश दिया गया था। जिसके क्रम में ही मंगलवार की देर शाम खागा पुलिस चौकी की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी। तभी चंदन व उसका एक सथ पुलिस के हत्थे चढ़ गये। जीआरपी ने बताया कि चंदन ने 12 मार्च को भी अपने दोस्तों के साथ वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया था। पूछताछ में उसने पहले किये गये पथराव की बात भी स्वीकार कर ली है। मंगलवार की देर शाम जब वंदे भारत यहां से गुजरने वाली थी तब यह फिर से पथराव की तैयारी में मुस्तैद थे।

कई टीमें लगाई गईं

कई टीमें लगाई गईं

वंदे भारत ट्रेन पर पथराव करने वालों के साथ अब कडाई से पुलिस पेश आयेगी। इनकी धरपकड़ के लिये कयी विशेष टीमों को सक्रिय किया गया है। साथ ही ट्रेन के अंदर निगरानी के लिये भी सुरक्षा कर्मी तैनात किये गये हैं, जो संदिग्ध स्थानों की लोकेशन तत्काल कंट्रोल रूम को भेज रहे हैं। खागा में गिरफ्तार युवक के साथी की तलाश में भी पुलिस की दो अलग अलग टीमें लगाई गयी हैं। वहीं चंदन के विरूद्ध रेलवे एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

कौशांबी में हुआ पथराव

कौशांबी में हुआ पथराव

दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर बसे कोखराज के विदनपुर गांव के समीप मंगलवार सुबह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में पथराव किया गया था। अपराह्न 11.40 बजे दो युवकों ने ट्रेन पर पथराव शुरू किया तो कुछ दूरी पर मौजूद ग्रामीणों ने उपद्रवी युवकों को दौड़ा लिया। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी तो कोखराज व जीआरपी मौके पर पहुंची। हालांकि दोनों युवक तब तक भाग चुके थे। पुलिस ने उपद्रवी युवकों के बारे में पूछतांछ की और उनकी तलाश की जा रही है।

लगातार हो रही घटना

लगातार हो रही घटना

वंदे भारत ट्रेन पर लगातार पथराव की घटना से रेलवे बोर्ड भी पूरे एक्शन में आ गया है। पिछले कुछ दिनों में दो दर्जन के लगभग पथराव की घटनाएं इस ट्रेन पर हो चुकी है। सरसौल, कटोघन, खागा, थरवई, भदोही समेत दर्जनों स्थान पर अराजकता हुई है। रविवार को तो पथराव से ट्रेन को काफी नुकसान भी हुआ था। तब कानपुर के सरसौल और प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के बीच झाड़ियों में छिपे अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया था।

<strong>ये भी पढ़ें-ASI बेटा अपनी बीवी-बेटी साथ ट्रेन में चढ़ने के लिए आगे बढ़े, पीछे से आ रही मां रेलवे स्टेशन से लापता</strong>ये भी पढ़ें-ASI बेटा अपनी बीवी-बेटी साथ ट्रेन में चढ़ने के लिए आगे बढ़े, पीछे से आ रही मां रेलवे स्टेशन से लापता

Comments
English summary
police arrested one stone pelter who was waiting for vande bharat train
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X